मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत आयोजित हुए विविध कार्यक्रम।

मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत आयोजित हुए विविध कार्यक्रम।

अमेठी। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी निशा अनंत व मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी स्वीप सूरज पटेल के निर्देशन में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत विभिन्न विभागों द्वारा विविध कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं, जिसके क्रम में आज विकासखंड बहादुरपुर में शिक्षिकाओं एवं बाल विकास विभाग की कार्यकत्रियों/सहायिकाओं द्वारा संयुक्त रूप से पिंक परिधान में स्कूटी रैली कस्बा फुरसतगंज से नहर कोठी के आगे थाने तक निकाली गई। रैली के माध्यम से जन सामान्य को आगामी 20 मई को अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की गई। इसके अतिरिक्त बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आज ब्लॉक स्तरीय मतदाता जागरूकता अभियान के तहत रंगोली एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन कंपोजिट विद्यालय पचेहरी में किया गया जिसमें रंगोली प्रतियोगिता में कंपोजिट विद्यालय पचेहरी की छात्राओं श्वेता, आराधना व अलशिफा द्वारा बनाई गई रंगोली को प्रथम स्थान तथा यूपीएस गौरीगंज की अंतिमा और मीनाक्षी द्वारा बनाई गई रंगोली को द्वितीय स्थान, पहाड़पुर की परी द्वारा बनाई गई रंगोली को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी गौरीगंज अर्जुन सिंह ने बच्चों को पुरस्कृत एवं प्रोत्साहित किया। रंगोली व चित्रकला के माध्यम से छात्राओं ने जन सामान्य से आगामी 20 मई को अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील किया।