सूरत में बड़ी कार्रवाई: 7.69 लाख की अवैध अंग्रेजी शराब जब्त, टाटा टेम्पो व मोबाइल सहित एक आरोपी गिरफ्तार

सूरत में बड़ी कार्रवाई: 7.69 लाख की अवैध अंग्रेजी शराब जब्त, टाटा टेम्पो व मोबाइल सहित एक आरोपी गिरफ्तार

 आर.वी.9 न्यूज़ | संवाददाता, मयूर पटेल 
सूरत।

शहर में अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत इच्छापोर सर्विलांस स्क्वाड ने एक बड़ी और सराहनीय कार्रवाई को अंजाम देते हुए भारतीय निर्मित अंग्रेजी शराब (IMFL) की भारी खेप पकड़ी है। इस कार्रवाई में पुलिस ने 1440 बोतलें अंग्रेजी शराब, एक टाटा टेम्पो और एक मोबाइल फोन सहित कुल ₹7,69,344/- के मुद्देमाल को जब्त किया है। यह पूरी कार्रवाई पुलिस आयुक्त श्री अनुपम सिंह गहलोत, अपर पुलिस आयुक्त सेक्टर-2, जोन-7 के डीसीपी तथा ‘एम’ डिवीजन के सहायक पुलिस आयुक्त के निर्देश और मार्गदर्शन में की गई।


गुप्त सूचना से खुला अवैध शराब का नेटवर्क

पुलिस निरीक्षक ए.सी. गोहिल के नेतृत्व में सर्विलांस स्टाफ लगातार क्षेत्र में निगरानी और पेट्रोलिंग कर रहा था। इसी दौरान हेड कांस्टेबल रमेशभाई मेरामणभाई, कांस्टेबल कवितभाई मनुभाई और कांस्टेबल वनराजसिंह नाथुभा को संयुक्त रूप से पुख्ता गुप्त सूचना प्राप्त हुई। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने भाटपोर GIDC से भाटपोर गांव की ओर जाने वाले मार्ग पर स्थित ओंकार रेसिडेंसी के पार्किंग क्षेत्र में दबिश दी। यहां एक टाटा टेम्पो की तलाशी लेने पर उसमें बड़ी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई।


कौन है गिरफ्तार आरोपी

पुलिस ने मौके से छोटूकुमार मोहनराम प्रजापत (उम्र 25 वर्ष) को गिरफ्तार किया है, जो पेशे से ड्राइवर है।

  • निवास: जालाराम सोसायटी, पाली गांव, सच्चिन, सूरत (किराये का मकान)

  • मूल निवासी: दौलतगढ़ गांव, थाना आसिंद, जिला भीलवाड़ा, राजस्थान

आरोपी के कब्जे से मिली सामग्री:

  • 1440 बोतल IMFL शराब – ₹2,59,344/-

  • टाटा टेम्पो

  • एक मोबाइल फोन
    कुल कीमत: ₹7,69,344/-


गुजरात प्रोहिबिशन एक्ट के तहत मामला दर्ज

इस संबंध में इच्छापोर पुलिस स्टेशन में C.R. No. 11210019251271/2025 दर्ज किया गया है। आरोपी पर गुजरात प्रोहिबिशन एक्ट (संशोधन अधिनियम 2016) की धारा 65(ए)(ई), 116(बी), 81 और 98(2) के तहत मामला कायम किया गया है।


एक आरोपी फरार, तलाश जारी

इस मामले में शराब की सप्लाई देने वाला आरोपी भवरसिंह फिलहाल फरार है। पुलिस उसकी पहचान और ठिकाने की जानकारी जुटाने में लगी हुई है और जल्द गिरफ्तारी का दावा कर रही है।


टीमवर्क की सराहना

इस सफल कार्रवाई में पीएसआई के.पी. डेढ़ा, हेड कांस्टेबल रमेशभाई मेरामणभाई, हेड कांस्टेबल अजीतसिंह भूपतसिंह, कांस्टेबल कवितभाई मनुभाई, कांस्टेबल वनराजसिंह नाथुभा, कांस्टेबल मिलनभाई लखमनभाई, कांस्टेबल कल्पेशभाई उकाभाई सहित सर्विलांस स्टाफ की भूमिका को वरिष्ठ अधिकारियों ने सराहनीय बताया है।


इस कार्रवाई से एक बार फिर यह साफ हो गया है कि सूरत पुलिस अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ पूरी सख्ती से कार्रवाई कर रही है। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट संदेश दिया है कि कानून तोड़ने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

— सूरत क्राइम डेस्क