साधु के भेष में छिपा अंडरवर्ल्ड डॉन! 21 साल बाद बंटी पांडे गिरफ्तार

- कभी छोटा राजन का खासमखास, फिरौती और हत्या के मामलों में वांछित, सूरत से दबोचा गया
गुजरात की CID क्राइम ब्रांच ने 21 साल से फरार अंडरवर्ल्ड डॉन बंटी पांडे को साधु के भेष में गिरफ्तार कर लिया। छोटा राजन गैंग का कुख्यात सदस्य रह चुका बंटी पांडे खुद की गैंग बनाकर खौफ का दूसरा नाम बन चुका था।
2004 का किडनैपिंग केस, 5 करोड़ की फिरौती के बाद भी हत्या!
बंटी पांडे का सबसे सनसनीखेज अपराध 2004 में गुजरात के वापी में हुआ। उसने अपने गुर्गों के साथ मिलकर एक उद्योगपति के बेटे का अपहरण कर 5 करोड़ की फिरौती मांगी, लेकिन रकम मिलने के बावजूद युवक की निर्मम हत्या कर दी गई। इस केस में उसके साथी संजय सिंह और भूपेंद्र वोरा पहले ही गिरफ्तार हो चुके थे, लेकिन बंटी पांडे सालों तक फरार रहा।
विदेशों में छिपता रहा, अब CID के शिकंजे में!
बंटी पांडे के खिलाफ हत्या, फिरौती और संगठित अपराध के कई मामले दर्ज हैं। फरारी के दौरान वह अलग-अलग देशों में छिपता रहा और 2001 में वियतनाम में सरेंडर किया, जिसके बाद CBI ने उसे भारत लाकर मुंबई पुलिस को सौंपा। लेकिन वह कानूनी दांवपेंच के जरिए बचता रहा। गुजरात CID ने 10 साल पहले उसके खिलाफ वारंट जारी किया था, और आखिरकार सूरत की लाजपुर जेल से उसे गिरफ्तार कर 4 दिन की पुलिस रिमांड पर ले लिया गया।
कैसे हुआ पर्दाफाश? साधु के भेष में भी नहीं बच पाया अपराधी
CID सूत्रों के मुताबिक, बंटी पांडे साधु बनकर रह रहा था और पहचान छिपाने के लिए अलग-अलग शहरों में ठिकाने बदल रहा था। लेकिन गुप्त सूचना के आधार पर उसे दबोच लिया गया।
???? अब सवाल उठता है – क्या बंटी पांडे की गिरफ्तारी से अंडरवर्ल्ड की और परतें खुलेंगी? कौन-कौन उसके गैंग में शामिल था?
???? इस सनसनीखेज गिरफ्तारी से जुड़े हर अपडेट के लिए बने रहें! ????????