आजमगढ़ पुलिस ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर दी श्रद्धांजलि, कर्तव्य और सेवा के आदर्शों को किया नमन

आजमगढ़ पुलिस ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर दी श्रद्धांजलि, कर्तव्य और सेवा के आदर्शों को किया नमन

आजमगढ़, 2 अक्टूबर 2024— आजमगढ़ पुलिस द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और भारत के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती हर्षोल्लास और सम्मान के साथ मनाई गई। इस अवसर पर पुलिस लाइन परिसर में पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने दोनों महापुरुषों के चित्रों पर माल्यार्पण और पुष्पार्चन कर उनके योगदान को नमन किया।

पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने अपने संबोधन में कहा, "महात्मा गांधी ने सत्य और अहिंसा के बल पर भारत को स्वतंत्रता दिलाई और पूरी दुनिया को शांति का मार्ग दिखाया। वहीं, लाल बहादुर शास्त्री जी ने 'जय जवान, जय किसान' का नारा देकर देश को नई दिशा दी। उनके आदर्शों को अपनाना ही हमारे राष्ट्र की सच्ची सेवा है।"

उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों से आग्रह किया कि वे महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जी के आदर्शों को अपने जीवन और कर्तव्यों में उतारें। सत्यनिष्ठा, अनुशासन और सेवा भावना के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए, इन महान नेताओं द्वारा स्थापित किए गए मानवीय और राष्ट्र प्रथम के आदर्शों को अपने दिलों में बनाए रखने का आह्वान किया गया।

इसके साथ ही, अपर पुलिस अधीक्षक नगर शैलेंद्र लाल ने पुलिस कार्यालय में पुलिस कर्मियों के साथ मिलकर दोनों महापुरुषों के चित्रों पर माल्यार्पण किया और उनके प्रति सम्मान प्रकट किया। उन्होंने इस अवसर पर गांधी जी और शास्त्री जी के आदर्शों की प्रासंगिकता पर जोर दिया, जो आज भी हमें प्रेरणा देते हैं।

"सभी थानों और चौकियों में पुलिसकर्मियों ने भी इन महान विभूतियों को श्रद्धांजलि अर्पित की, उनके आदर्शों को नमन करते हुए राष्ट्र सेवा के प्रति अपने समर्पण का संकल्प लिया।"