चैन स्केचिंग गिरोह की महिला को पीपीगंज पुलिस ने किया गिरफ्तार

संवाददाता__नरसिंह यादव, गोरखपुर, उत्तर प्रदेश
- सोने की चैन टैंपो में बैठने के दौरान महिला ने उड़ाया था
गोरखपुर जनपद के पीपीगंज थाना क्षेत्र जंगल कौड़िया से पीपीगंज जा रही एक महिला के गले से पुजा पत्नी बबलू निवासी बडहलगंज की महिला द्वारा सोने का चैन चुरा लिया गया। इस प्रकरण की सूचना तत्काल पुलिस को बताया गया जिसपर कार्यवाइ करते हुए पुलिस ने आरोपी महिला गिरफ्तार कर लिया गया।
बताया जाता है कि पूजा पत्नी बबलू निवासी बड़हलगंज जनपद गोरखपुर की रहने वाली है। टैंपो में बैठने के दौरान आरोपी महिला के द्वारा उनके गले से चैन चुरा लिया गया, जानकारी होने पर महिला द्वारा तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस तलाशी के दौरान इसके पास से एक सोने की चैन बरामद हुआ, तत्काल प्रभाव से कार्य वाई करते हुए आरोपी महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया जंगल कौड़ियां चौकी इंचार्ज ने बताया कि महिला की पहचान पूजा पत्नी बबलू निवासिनी बड़हलगंज जनपद गोरखपुर के रुप में हुई। जिसकी उम्र लगभग 52 वर्ष थी, उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। गिरफ्तारी करने वालों में जंगल कौड़ियां चौकी इंचार्ज नवीन नागर, महिला कांस्टेबल आराधना वर्मा तथा अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे।