गांवों में उड़ रहे ड्रोन, ग्रामीण कर रहे रतजग

क्राईम रिपोर्टर गोरखपुर उत्तर प्रदेश
गगहा क्षेत्र के दर्जनों गांवों में एक हफ्ते से रात के 9 बजे के बाद देर रात तक गांवों के उपर ड्रोन मंडरा रहे हैं कभी कभी तो बहुत ऊंचाई पर चले जा रहें हैं तो कभी छत के नजदीक तक आ जा रहे हैं। घरों के ऊपर रात में मंडरा रहे ड्रोन को देख ग्रामीण सशंकित है और पूरी रात जागकर रखवाली कर रहें प्रशासन अगर समय रहते इस पर ध्यान नहीं दिया या उचित दिशा निर्देश जारी नहीं किया तो किसी दिन बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती है।
गगहा क्षेत्र के चक
सुल्तानी,गडही,गरयाकोल,देवकली,टिकरी,ढरसी,डिहुलपार,गेरूआखोर,करवल मझगांवा सहित अनेकों गांवों में रात 9 बजे के बाद देर रात तक ड्रोन उड़ते देखे जा सकते हैं ग्रामीण चोर समझकर कर पूरी रात अपने घरों की रखवाली के साथ ही छत के करीब आता देख दौड़ लगा रहें हैं लेकिन तब तक ड्रोन ऊपर चला जा रहा है।बीती रात चक सुल्तानी में ग्रामीणों ने रात में ड्रोन देख 112 नं पर व गगहा पुलिस को सुचना दी सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तभी किसी ने शोर कर दिया की एक चोर अभी छत के रास्ते घुसा है ग्रामीण व पुलिस उस घर पर पहुंचकर तलाशी ली लेकिन कोई नही मिला अगर समय रहते प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया तो एक दिन बड़ी घटना घटित हो सकती है।