मोबाइल पर गाली-गलौज और हत्या की धमकी, देने वाला अज्ञात व्यक्ति को गगहा पुलिस की तलाश

क्राइम रिपोर्टर गोरखपुर उत्तर प्रदेश
पीड़ित परिवार सदमे में, गगहा पुलिस को लिखित तहरीर देते हुए लगाई न्याय की गुहार
जनपद गोरखपुर के ग्राम गम्मरपुर निवासी अनिल कुमार सिंह ने पुलिस प्रशासन को प्रार्थना पत्र देकर मोबाइल फ़ोन पर गाली-गलौज और हत्या की धमकी मिलने की शिकायत दर्ज कराई है।
अनिल कुमार सिंह का आरोप है कि दिनांक 08 सितम्बर 2025 की रात लगभग 10:08 बजे उनके मोबाइल नंबर 8810822978 पर एक अज्ञात व्यक्ति का फ़ोन आया। कॉल करने वाले ने अपना नाम विकास बताया और शुरुआत में इधर-उधर की बातें करने के बाद अचानक गाली-गलौज शुरू कर दी। आरोप है कि उक्त व्यक्ति ने अनिल कुमार की पुत्री अर्चना उर्फ पूजा (जो लखनऊ में रहकर बच्चों को पढ़ाती है) के बारे में अभद्र भाषा का प्रयोग किया।
जब पीड़ित ने विरोध किया तो कॉलर ने धमकी देते हुए कहा कि वह उनकी पुत्री और उसके बच्चों की हत्या कर देगा और बाद में पूरे परिवार को भी गोली मार देगा। उसने यह भी कहा कि “मैं लखनऊ में ही हूँ, पुलिस मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकती, मैं पहले भी कई हत्याएँ कर चुका हूँ।”
इसी क्रम में आरोप है कि उक्त व्यक्ति ने अनिल कुमार की दूसरी पुत्री श्वेता को भी फ़ोन कर गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। भय के कारण श्वेता ने तुरंत कॉल काट दिया।
घटना की जानकारी पीड़ित ने तुरंत 112 नंबर पर दी और मोकल थाने में भी लिखित शिकायत दर्ज कराई। साथ ही इस पूरे मामले की जानकारी एसपी (ग्रामीण), सीओ बासगाँव, जिलाधिकारी और मंडलायुक्त गोरखपुर को भी प्रेषित की गई है।
पीड़ित के अनुसार, उसी रात लगभग 2 बजे दोबारा उनके मोबाइल पर दूसरे नंबर 9651666662 से भी कॉल आया। कॉलर की आवाज़ पहचानते ही उन्होंने फ़ोन काट दिया।
अनिल कुमार सिंह ने पुलिस से मामले की गंभीरता को देखते हुए उचित कार्रवाई करने और परिवार को सुरक्षा प्रदान करने की माँग की है। *गगहा पुलिस* मामले को गंभीरता से लेते हुए तहरीर के अनुसार मुकदमा अपराध संख्या 517/25 धारा 352,351( 3)351 (4) बीएनएस दर्ज कर मामले की जॉच पड़ताल शुरू कर दी है।