तहसील स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता क्वाण्टम पब्लिक स्कूल में ताइक्वांडो प्रतियोगिता का भव्य आयोजन

जिला संवाददाता चंद्र प्रकाश मौर्य की रिपोर्ट् उत्तर प्रदेश
56 खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम, विजेताओं को गोल्ड व सिल्वर मेडल से नवाज़ा गया
हाटा (शिवपुर), 5 सितम्बर 2025
शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर क्वाण्टम पब्लिक स्कूल, मिश्रौली (हाटा बाजार, शिवपुर) के प्रांगण में एक दिवसीय तहसील स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता में तहसील, ब्लॉक एवं आसपास के क्षेत्रों से आए खिलाड़ियों ने अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए खेल भावना और अनुशासन का परिचय दिया।
खिलाड़ियों का उत्साह चरम पर
कुल 56 प्रतिभागियों ने विभिन्न भार वर्गों में भाग लेकर अपनी शारीरिक क्षमता, मानसिक संतुलन और ताइक्वांडो की तकनीकी दक्षता का शानदार प्रदर्शन किया। खिलाड़ियों के प्रदर्शन ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया। प्रतियोगिता का संचालन मुख्य कोच श्री रवि आनन्द तथा सहायक कोच रोहित, कराटे कोच चंद्र प्रकाश मौर्य और मनीष के कुशल मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। विद्यालय के प्रधानाचार्य, उप-प्रधानाचार्य एवं सभी शिक्षकगण पूरे समय खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते रहे।
मुख्य अतिथि व गणमान्य लोग
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में क्वाण्टम पब्लिक स्कूल मिश्रौली के नीतीश सिंह एवं प्रमोद सिंह, श्हित कुमार, पूर्व प्रधान पाजूपार अनिल राव, पूर्व प्रधान भीटी चंद्रहास कुमार, बेट कृष्णा पाण्डेय, सरस्वती कोचिंग सेंटर के डायरेक्टर कृष्ण मौर्य, प्रभानंद पासवान, सुपर पब्लिक स्कूल बड़गों बरईपार (गोरखपुर) के निर्देशक, तथा मीडिया प्रभारी श्री प्रहलाद मौर्य उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त क्षेत्र के अनेक गणमान्य लोगों की गरिमामयी उपस्थिति ने आयोजन को और भव्य बना दिया।
मेडल वितरण समारोह
कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय प्रबंधक श्री प्रमोद सिंह, प्रधानाचार्य एवं सहायक अध्यापक गण रामकृष्ण वर्मा ने विजयी खिलाड़ियों को गोल्ड और सिल्वर मेडल पहनाकर सम्मानित किया। बच्चों के चेहरों पर उत्साह और आत्मविश्वास देखते ही बनता था।
???? गोल्ड मेडल विजेता
अरविंद मौर्या, अमलेश सिंह राजपूत, अम्बरीश यादव, आकाश मौर्या, अमन चौहान, अनिकेत, साक्षी यादव, प्रिया यादव, नन्हा यादव, अमिश्वर डमरकी, अंकित कन्नौजिया, अमन यादव, सुमन सहानी, अंकित, पियूष दुबे, श्वेता कनौजिया, समीक्षा मिश्रा, सोनाली, वंशीका पाण्डेय, अनुभव पाण्डेय, नायमा परवीन, खुशी यादव, संजू सहानी एवं श्वेता यादव।
???? सिल्वर मेडल विजेता
माधव्या सिंह बघेल, वर्षा मौर्या, सौर्यज दत्त, सक्षम मिश्रा, आयुष गुप्ता, प्रचण्ड राव, सत्योम यादव, अमन यादव, शुभम कन्नौजिया, ऋषभ कुमार, साक्षी यादव एवं अंजली पासवान।
खेल भावना का संदेश
पूरे आयोजन के दौरान बच्चों का उत्साह और अनुशासन देखने योग्य रहा। आयोजकों ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएँ बच्चों के आत्मविश्वास, शारीरिक क्षमता और मानसिक विकास को बढ़ाती हैं। विद्यालय परिवार ने विजेता खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और सभी प्रतिभागियों को इसी तरह निरंतर आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित किया।