ननिहाल आया किशोर रहस्यमय ढंग से लापता, परिजनों की बढ़ी चिंता – गगहा पुलिस जुटी सुराग की तलाश में

गोरखपुर से क्राइम रिपोर्ट |
गोरखपुर जनपद के गगहा थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां ननिहाल आए एक 16 वर्षीय किशोर के अचानक लापता हो जाने से परिवार में कोहराम मच गया है। किशोर की आखिरी बातचीत एक अनजान नंबर से हुई थी, जिसके बाद उसका मोबाइल बंद बताया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, करन जायसवाल पुत्र बाल गोविन्द जायसवाल, निवासी उरुवा बाजार, जो अपने ननिहाल ग्राम कोठा बनकटी थाना गगहा में 31 मई को आया था, सोमवार सुबह करीब 10 बजे घर से चुपचाप निकल गया, जिसके बाद से उसका कोई पता नहीं चल सका है।
किशोर के नाना सत्यनारायण जायसवाल पुत्र केदारनाथ ने गगहा थाने में दी गई तहरीर में बताया कि करन बिना किसी को सूचित किए घर से बाहर गया था। शाम करीब 5:30 बजे एक अनजान नंबर (मो.न. 9821334894) से उसने परिजनों को फोन कर बताया कि वह आज नहीं लौटेगा, कल आएगा। इसके बाद जब परिजनों ने दोबारा कॉल किया तो उसने फोन उठाना बंद कर दिया।
परिजनों की चिंता तब और बढ़ गई जब करन का मोबाइल पूरी तरह स्विच ऑफ हो गया। कहीं कोई झगड़ा, धमकी या तनाव जैसी कोई जानकारी न होने के कारण परिवार की बेचैनी और भय लगातार बढ़ता जा रहा है।
इस संबंध में गगहा थाना प्रभारी श्री सुशील कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, और सभी संदिग्ध मोबाइल नंबरों की ट्रेसिंग की जा रही है। पुलिस टीम लगातार प्रयासरत है कि जल्द से जल्द करन को सकुशल खोज निकाला जाए।
सवालों के घेरे में किशोर का अचानक गायब होना
करन का इस तरह बिना किसी विवाद या संकेत के अचानक लापता होना कई सवाल खड़े कर रहा है। क्या यह कोई साजिश, स्वेच्छा से गया भागना या किसी बहकावे में आने का मामला है? यह तो जांच के बाद ही सामने आएगा।
???? परिजन कर रहे हैं अपील
परिजनों ने प्रशासन से जल्द से जल्द करन को तलाशने की गुहार लगाई है। वे अपने बच्चे की सलामती के लिए बेहद चिंतित हैं और किसी भी प्रकार की जनसहयोग की उम्मीद कर रहे हैं।
❗अगर किसी को करन जायसवाल के बारे में कोई जानकारी मिले तो गगहा थाने या निकटतम पुलिस स्टेशन से संपर्क करें।
नाम: करन जायसवाल
उम्र: 16 वर्ष
गायब होने की तिथि: 2 जून 2025
स्थान: ग्राम कोठा बनकटी, गगहा, गोरखपुर
आखिरी संपर्क: 9821334894 (शाम 5:30 बजे, 2 जून)
यह खबर समाज में बढ़ती किशोरों की असुरक्षा की ओर इशारा करती है। माता-पिता और अभिभावकों को सतर्क रहना होगा कि बच्चे किन लोगों के संपर्क में हैं और उनका मानसिक व सामाजिक व्यवहार कैसा है।
गगहा पुलिस की सक्रियता से उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही करन सकुशल अपने परिवार के पास लौटेगा।