बड़हलगंज थाने क्षेत्र के फ़रसाड गांव में एक महिला ने लगाई फांसी

संवाददाता __नरसिंह यादव, गोरखपुर, उत्तर प्रदेश
- महिला का पति मुंबई में करता है रोजगार
जनपद गोरखपुर के बड़हलगंज कोतवाली अंतर्गत ग्राम सभा फ़रसाड में एक महिला संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।
फ़रसाड गांव के धुधुरी टोला में महिला का शव उम्र लगभग 23 साल का शव घर में फंदे से लटका हुआ मिला।
मृतका पिंकी की शादी विशाल गौड़ से 18 ,2,2014 को हुई थी, जबकि विशाल मुंबई में कोई रोजगार करता है। घर पर मृतका पिंकी अपने ससुर जवाहिर गौड़ के साथ रहती थी। मृतका के ससुर ने बताया कि सोमवार को दोपहर बाद जब वे वापस घर पर आए तो बहु को आवाज दी, जवाब न मिलने पर वह बहु के कमरे तक पहुंच कर देखा तो कमरा बन्द था। खिड़की से झांक कर देखा तो बहु फंदे से लटकी हुई थी।
उसके शोर मचाने पर आस पास के लोग मौके पर पहुंच गए, कोतवाली प्रभारी चन्द्र भान सिंह के अनुसार पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट हेतु जिला अस्पताल भेज दिया है। मृतका के मायके वालों के अनुसार अभी तक किसी प्रकार की कोई शिकायत नहीं मिली है।पुलिस मामले का गंभीरता पूर्वक जॉच कर रही है।