एस पी दक्षिणी ने गगहा थाने का किया अर्धवार्षिक निरीक्षण

एस पी दक्षिणी ने गगहा थाने का किया अर्धवार्षिक निरीक्षण
एस पी दक्षिणी ने गगहा थाने का किया अर्धवार्षिक निरीक्षण

संवाददाता __नरसिंह यादव, गोरखपुर, उत्तर प्रदेश

  • फरियादियों की शालीनता से सुने ,फरियाद करें निस्तारण

सोमवार को गगहा थाने पर एस पी दक्षिणी जितेन्द्र कुमार तोमर ने अर्धवार्षिक निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान थाना परिसर की सफाई को और बेहतर करने का निर्देश दिया थाना परिसर में रखीं गाड़ियों का निरीक्षण कर जल्द से जल्द निपटारा करने व निलामी करने की प्रकिया शुरू करने का निर्देश दिया उन्होंने ने माल खाने व रजिस्टर का भी अवलोकन किया। जन सुनवाई /महिला डेस्क पर आए हुए सभी फरियादियों की शालीनता पूर्वक उनकी समस्याओं को सुनने व पीली पर्ची देकर उनकी समस्याओं का गुणवत्ता पूर्वक निदान करने का निर्देश देते हुए कहा कि जमीन सम्बंधित मामलों में पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीम मिलकर समस्या का समाधान कराए ताकि विवादों से बचा जा सके जिन गांवों में काफी समय से मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है उन गांवों से सीख लेते हुए विवादित गांवों में पंचायत प्रतिनिधियों के सहयोग से चौपाल लगाकर उन्हें जागरूक करें और समस्या का समाधान कराने का प्रयास किया जाएगा। अर्धवार्षिक निरीक्षण के दौरान गगहा थाने पर एस पी दक्षिणी जितेन्द्र कुमार को सलामी दी गयी।

इस अवसर पर थाना प्रभारी गगहा गौरव कुमार वर्मा,उप निरीक्षक राकेश कुमार सिंह, दीनबंधु प्रसाद,विकास सिंह, राहुल कुमार, विकास राय,हेड मुहर्रिर शेष राम चौधरी, कांस्टेबल, दिलीप कुमार, महेश चौबे,सोनू यादव, सुबोध वर्मा सहित अनेकों लोग मौजूद रहे।