चोरों ने उड़ाया मस्जिद ,मदरसे से नगदी व कागजात

चोरों ने उड़ाया मस्जिद ,मदरसे से नगदी व कागजात

संवाददाता __नरसिंह यादव, गोरखपुर, उत्तर प्रदेश

गगहा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा मेहंदिया में स्थित मस्जिद व मदरसा एक ही प्रांगण में है रविवार होने के कारण मदरसा बन्द था और मौलाना छुट्टी पर घर चले गए थे । सोमवार को दोपहर नमाज अदा करने गये तो कमरों का ताला टूटा मिला मदरसे पर लगे सी सी कैमरे में देखने पर पता चला कि सोमवार को दिन 11 बजे के करीब चोर ने 20000 नगदी एवं कागजात की चोरी कर ली । मदरसे में लगे सी सी कैमरे में चोर की फुटेज आ गयी है पीड़ित ने गगहा थाने पर लिखित तहरीर देकर बताया है कि मस्जिद के मौलवी छुट्टी पर गए हुए थे चोर ने मस्जिद व मदरसे का का ताला तोड़कर बीस हजार रुपए नकद एवं कागजात उठा ले गया है।चोर का चेहरा सी सी टीवी कैमरे में कैद है। मैनेजर सादिक अली ने गगहा पुलिस को तहरीर दे दी है।इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी गौरव कुमार वर्मा से बात करने पर बताया कि तहरीर पड़ी है जांच की जा रही है।