पीपीए का राष्ट्रीय अधिवेशन 8 जुलाई को सहजनवा में

पीपीए का राष्ट्रीय अधिवेशन 8 जुलाई को सहजनवा में

संवाददाता __नरसिंह यादव, गोरखपुर _उत्तर प्रदेश

  •  हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल होंगे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि 
  • सदर सांसद सहित विधायक गण कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि
  •  कार्यक्रम में भोजपुरी गायक मनोज मिहिर बिखेरेंगे अपना जलवा

  पूर्वांचल पत्रकार एसोसिएशन का राष्ट्रीय अधिवेशन व पत्रकार सम्मान समारोह 8 जुलाई दिन सोमवार को सहजनवा में होगा। इस राष्ट्रीय अधिवेशन के मुख्य अतिथि हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला होंगे। वहीं कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि गोरखपुर सदर सांसद रवि किशन शुक्ला, एमएलसी डॉ धर्मेंद्र सिंह, ग्रामीण विधायक विपिन सिंह, सहजनवा विधायक प्रदीप शुक्ला, चिल्लूपार विधायक राजेश त्रिपाठी, देवरिया विधायक शलभ मणि त्रिपाठी होगें। इस कार्यक्रम में 25 वर्ष से ऊपर पत्रकारिता क्षेत्र में कार्य करने वाले पत्रकारों को स्वर्गीय गुंजेश्वरी प्रसाद स्मारक स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जाएगा। राष्ट्रीय अधिवेशन में पूर्वांचल पत्रकार एसोसिएशन के राष्ट्रीय इकाई, प्रदेश इकाई, मंडल, जिला एवं तहसील इकाइयों के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह भी होगा एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले पत्रकारों को सम्मानित भी किया जाएगा। कार्यक्रम में *प्रख्यात भोजपुरी गायक मनोज मिहिर  भी अपना जलवा बिखेरेंगे। उक्त जानकारी पूर्वांचल पत्रकार एसोसिएशन के राष्ट्रीय संयोजक जेपी गुप्ता एडवोकेट व संयोजक महेंद्र प्रताप सिंह ने संयुक्त रुप से दी है।