योगी सेवक, लिखी हुई थार गाड़ी पर बदमाशों ने की फायरिंग मां और बेटे बाल बाल बचे*

योगी सेवक, लिखी हुई थार गाड़ी पर बदमाशों ने की फायरिंग मां और बेटे बाल बाल बचे*

संवाददाता __नरसिंह यादव, गोरखपुर, उत्तर प्रदेश

  • इस प्रकरण में मुकदमा दर्जए
  • क आरोपी को पुलिस ने दबोचा

गोरखपुर जनपद के पूर्वांचल लिंक एक्सप्रेस _वे पर थार गाड़ी पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दहशत फैलाया। बताया जाता है कि घटना में थार सवार मां और बेटे इस फायरिंग में बाल बाल बच गए, थार सवार बेटे ने ही गाड़ी चला रहा था तथा अपनी जान बचाने हेतु कई किमी तक गाड़ी को भगाया।

इसकी सूचना तत्काल 112 नम्बर पुलिस को फोन कर पीड़ित द्वारा दिया गया, घटना गोरखपुर जिले के एक्सप्रेस_वे बेलघाट इलाके की है। फायरिंग में गाड़ी के शीशे और दरवाजे क्षतिग्रस्त हो गए हैं ,थार गाड़ी के पीछे बड़ा पोस्टर भी लगा था। जिसमें लिखा था *धीरज प्रताप सिंह  योगी सेवक* बदमाशों की संख्या चार थी जो दो बाईकों से सवार होकर अंधाधुंध फायर कर रहे थे जो फायर करने के बाद फरार हो गए। थार गाड़ी पर कई राउंड गोलियों के निशान लगें हैं जिससे देखने से ही पता चल रहा है कि बदमाशों की नीयत ठीक नहीं थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है, थार गाड़ी पर पांच गोलियों के निशान मिले हैं।

बेलघाट में बहादुरपुर के रहने वाले धीरज प्रताप सिंह के अनुसार वह अपनी मां के साथ थार गाड़ी से गोरखपुर जा रहे थे। 

सोमवार को रात लगभग 8 बजे लिंक एक्सप्रेस _वे पर अचानक दो बाइक सवार चार हमलावरों ने गाड़ी गाड़ी को घेर लिया, दो लोगों ने अपने मुंह पर गमछा बांध रखा था तथा पीछे बैठे दो लोगो ने फायरिंग कर रहे थे। 

पांच राउंड गोलियां चली जो गाड़ी की विंडशील्ड और दरवाजे पर लगी, मैं फायरिंग से घबरा गया तथा बचने के लिए कई किमी तक गाड़ी दौड़ा दी।

एक दिन पहले मिली थी धमकी

पीड़ित ने बताया कि ग्राम सभा सोपाही निवासी दुर्गेश सिंह ने यह जानलेवा हमला कराया है क्योंकि उक्त लोगों ने एक जमीन से जुड़े विवाद में धमकाते हुए चेतावनी दी थी कि तुम्हे बहुत जल्द जान से मार देंगे। इस धमकी भरे प्रकरण की जानकारी बेलघाट थाने पर दिया था, जिसमें थानाध्यक्ष ने सतर्क रहने की सलाह दिया था लेकिन अगले ही दिन हमला हो गया।

पीड़ित ने आरोप लगाया कि दुर्गेश सिंह ने ही अपने साथियों के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया है।

घटना की सूचना पाकर बेलघाट थाना प्रभारी विकास नाथ मौके पर पहुंच कर क्षतिग्रस्त थार गाड़ी को अपने कब्जे में लेकर थाने पहुंच कर अग्रिम विधिक कार्यवाही में जुट गए हैं।

S P साउथ जितेंद्र कुमार ने बताया कि पीड़ित के तहरीर पर हत्या की कोशिश और अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। पुलिस ने दुर्गेश सिंह और रूपेश सिंह तथा दो अज्ञात के खिलाफ मामला पंजीकृत कर आरोपियों की तलाश में दबिश दिया जा रहा है, किसी एक संदिग्ध को पुलिस ने दबोच कर पूछताछ शुरू कर दिया है घटनास्थल से कारतूस के खोखे भी बरामद किया गया है।