दो पक्षों में भीषण मारपीट, मुकदमा दर्ज

दो पक्षों में भीषण मारपीट, मुकदमा दर्ज

बांसगांव, संवाददाता के अनुसार

बांसगांव थाना क्षेत्र के धनौड़ा बुजुर्ग गांव में किसी बात को लेकर दो पक्ष आपस में भीड़ गए तथा जमकर लाठी डंडों और हॉकी से प्रहार कर लहूलुहान हो गए। बताया जाता है कि एक पक्ष गगहा थाना अन्तर्गत ग्राम पंचायत अतायर निवासी गोलू उर्फ कौशल किशोर राय पुत्र उमेश राय निवासी ग्राम अतायर थाना गगहा जनपद गोरखपुर ने लिखित तहरीर देते हुए अपने हाथ में फैक्चर होने की बात कहकर उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की गुहार लगाई है। वहीं दूसरा पक्ष भी तहरीर देकर बांसगांव पुलिस से मामला दर्ज करने की बात कही।

सूत्रों के अनुसार मामला कुछ और ही है इस मारपीट की नींव कुछ महीने पहले ही पड़ चुकी थी। फिलहाल बांसगांव पुलिस तहरीर के अनुसार दोनों पक्षों पर मुकदमा दर्ज कर दिया है। पुलिस मामले को गंभीरता पूर्वक लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।