ग्रामीण शिक्षा का दमदार प्रदर्शन: ब्लूमिंग फ्लावर एकेडमी के छात्रों ने बिखेरी प्रतिभा, सांस्कृतिक मंच पर रचा इतिहास!

ग्रामीण शिक्षा का दमदार प्रदर्शन: ब्लूमिंग फ्लावर एकेडमी के छात्रों ने बिखेरी प्रतिभा, सांस्कृतिक मंच पर रचा इतिहास!

संवाददाता – नरसिंह यादव, गोरखपुर, उत्तर प्रदेश

गोरखपुर। "शिक्षा समाज का दर्पण होती है, और संस्कार उसके गहने", इसी मूलमंत्र के साथ ब्लूमिंग फ्लावर एकेडमी, डेमुसा ने अपने वार्षिकोत्सव में न केवल शिक्षा बल्कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भव्यता से भी सभी का दिल जीत लिया।

इस खास मौके पर मुख्य अतिथि बांसगांव के विधायक डॉ. विमलेश पासवान ने कहा कि "ग्रामीण क्षेत्र में अपार ऊर्जा है, जरूरत है तो बस इसे सही दिशा देने की।" उन्होंने बच्चों की शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियों को देखकर कहा कि "यह माहौल मुझे गगहा में नहीं, बल्कि वृंदावन धाम में होने का एहसास करा रहा है।"

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉ. शिवशंकर शाही ने बालिकाओं की शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि "एक शिक्षित महिला पूरे परिवार को शिक्षित बना सकती है, इसलिए बेटियों की शिक्षा को प्राथमिकता दी जानी चाहिए।"

शिक्षा और संस्कार की अनोखी मिसाल

कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस दौरान विद्यालय के प्रतिभाशाली छात्रों को शिक्षा और कला में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया।

ब्लूमिंग फ्लावर एकेडमी: प्रदेश में सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अग्रणी

गौरतलब है कि यह विद्यालय लगातार चार वर्षों से प्रदेश में सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रथम स्थान प्राप्त कर रहा है। इसके अलावा, ऑल इंडिया प्रतियोगिता में भी इस स्कूल ने चौथा स्थान हासिल किया है, जो ग्रामीण क्षेत्र के लिए गर्व की बात है।

छात्रों ने करमा डांस, रामायण की भव्य प्रस्तुति, ब्राजीलियन डांस, मथुरा-वृंदावन की होली और लिलिपुट नृत्य से ऐसा समां बांधा कि पूरा सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।

सम्मानित हुए प्रतिभाशाली छात्र

कार्यक्रम के प्रबंधक रविंद्र प्रजापति और प्रधानाध्यापक सरोज ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर थाना प्रभारी गगहा गौरव कुमार वर्मा, डॉ. राहुल श्रीवास्तव, अजय सिंह उर्फ रिंकू सिंह, हलचल सिंह, सांसद प्रतिनिधि अरविंद पांडेय, संजय सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

संस्कार और शिक्षा की रोशनी से चमक रहा ग्रामीण क्षेत्र

ब्लूमिंग फ्लावर एकेडमी की सफलता इस बात का प्रमाण है कि ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों में असीम प्रतिभा और ऊर्जा है, बस उन्हें उचित मंच और मार्गदर्शन की जरूरत है। यह आयोजन शिक्षा और संस्कृति के समन्वय की एक अद्भुत मिसाल बना, जिसने समाज में एक नई प्रेरणा की अलख जलाई।