ईंट भट्ठों पर दविश के दौरान 30 लीटर कच्ची के साथ 6 गिरफ्तार

संवाददाता __गोरखपुर, उत्तर प्रदेश
गगहा थाना क्षेत्र में स्थित कुछ ईंट भट्ठों पर कच्ची शराब धड़ल्ले से बनायी व बेची जा रही है इतना ही नहीं बन्द ईंट भट्ठों पर भी कच्ची बनती व विकती पायी गयी। शुक्रवार को आबकारी इंस्पेक्टर ज्ञान प्रताप सिंह एवं थाना प्रभारी गगहा गौरव कुमार वर्मा पूरी हमराही फोर्स के साथ गजपुर क्षेत्र में स्थित ईंट भट्ठों पर छापेमारी की जिसमें लोग उस समय आश्चर्यचकित हो गये जब बन्द ईंट भट्ठे पर शराब विकती पायी गयी।दविश के दौरान 30 ली कच्ची शराब के साथ 6 कच्ची कारोबारी गिरफ्तार किए गये जिन्हें 60 आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया तथा 3 कुंतल लहन नष्ट करते हुए शराब बनाने के उपकरण व भट्ठियां तोड़ी गयी।
तीन भट्ठों से इनकी हुई गिरफ्तारी
गजपुर क्षेत्र के ऊंचेर ईंट भट्ठे पर अनिता पत्नी विनोद डाल्टनगंज झारखंड को 10 लीटर कच्ची के साथ गिरफ्तार किया गया। कौआराम ईंट भट्ठे से अनिता पत्नी सुदर्शन धनहा महराजगंज,अंशू पत्नी महावीर उगांव झारखंड,सोनी पत्नी रविन्द्र मेरले लोहरदगा झारखंड,नीलम पत्नी दिपक गम्हरिया गुमला झारखंड को 15 ली कच्ची दारु व गजपुर बन्द ईंट भट्ठे से भोला साहनी पुत्र स्व रामजीत साहनी गजपुर गगहा गोरखपुर को 5 ली कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।