नेताजी का योगदान अमर रहेगा, युगों-युगों तक प्रेरणा देता रहेगा" — महेश उमर

नेताजी का योगदान अमर रहेगा, युगों-युगों तक प्रेरणा देता रहेगा" — महेश उमर

  • आर.वी.9 न्यूज़ | संवाददाता, शुभम शर्मा

बड़हलगंज।
स्वतंत्रता संग्राम के अमर क्रांतिकारी और राष्ट्रनायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की पुण्यतिथि पर नगर पंचायत कार्यालय सभागार में सोमवार को एक भावपूर्ण श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। इस अवसर पर चेयरमैन प्रतिनिधि महेश उमर ने कहा कि “तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आज़ादी दूंगा” का ओजस्वी मंत्र देने वाले नेताजी का योगदान युगों-युगों तक भारतवासी याद करेंगे।

महेश उमर ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा—
“नेताजी का जीवन साहस, संकल्प और राष्ट्रप्रेम की अद्वितीय मिसाल है। उन्होंने जिस निर्भीकता और अदम्य साहस के साथ अंग्रेजी हुकूमत को चुनौती दी, वह हमेशा नई पीढ़ी को प्रेरणा देता रहेगा। आजादी के उस कठिन दौर में उन्होंने देशवासियों की रग-रग में जोश और बलिदान की भावना भर दी थी। सर्वोच्च बलिदान के लिए राष्ट्र सदैव उनका ऋणी रहेगा।”

कार्यक्रम के दौरान नेताजी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उपस्थित लोगों ने मौन रखकर उन्हें नमन किया। वक्ताओं ने कहा कि नेताजी केवल स्वतंत्रता संग्राम के नायक ही नहीं, बल्कि युवाओं के लिए साहस और संघर्ष का प्रतीक भी हैं। उनके आदर्श हमें राष्ट्रहित में समर्पण और निस्वार्थ सेवा का भाव सिखाते हैं।

इस अवसर पर सभासद राकेश राय, दीपक शर्मा, लिपिक सुनील कुमार, अमरनाथ उमर, अनूप जायसवाल, सुरेश उमर, संतोष जायसवाल, धर्मेंद्र जायसवाल, रविन्द्र कुमार, विपुल निषाद, आजाद अहमद, मनोज निगम, पंकज पांडेय, पप्पू यादव सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

सभा में उपस्थित सभी लोगों ने एक स्वर में कहा कि नेताजी का अमर संदेश और उनका त्याग सदैव राष्ट्र को नई ऊर्जा देता रहेगा। आज की पीढ़ी को उनके आदर्शों को आत्मसात कर राष्ट्र निर्माण में योगदान देना चाहिए।