महंगे शौक ने बना दिया चोर: 40 लाख के सोने के साथ दो युवक गिरफ्तार, सलाखों के पीछे पहुंचा सुनहरा सपना

क्राइम रिपोर्टर, गोरखपुर (उत्तर प्रदेश)
शौक अगर हद से बढ़ जाए तो वह इंसान को अपराध के रास्ते पर ले ही जाता है। कुछ ऐसा ही नज़ारा देखने को मिला गोरखपुर के राजघाट इलाके में, जहां सिर्फ 19 और 20 साल के दो युवकों ने अपनी ऐशो-आराम की ख्वाहिशों को पूरा करने के लिए अपराध की राह चुन ली। लेकिन कहते हैं न — "कानून के हाथ लंबे होते हैं और अपराध की उम्र बहुत छोटी।" इन युवाओं का सपना भी कुछ ही दिनों में चकनाचूर हो गया और वे सलाखों के पीछे जा पहुंचे।
राजघाट थाना क्षेत्र के एक नामी ज्वेलरी शोरूम से करीब 45 लाख रुपये का सोना गायब होने की शिकायत दर्ज कराई गई थी। दुकान के मालिक लाल बाबू किशन कुमार ने बताया कि उनका ही कर्मचारी कृष्ण कुमार वर्मा सोना लेकर फरार हो गया है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मुकदमा दर्ज कर, क्राइम ब्रांच, स्वाट टीम और स्थानीय पुलिस को आरोपियों की तलाश में जुटा दिया।
तीनों टीमों की मेहनत रंग लाई, और कुछ ही समय में दो आरोपी – कृष्ण कुमार वर्मा (उम्र 19 वर्ष) और उसका साथी दिनेश गौंड (उम्र 20 वर्ष) – को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने इनके पास से करीब 40 लाख रुपये की पीली धातु (सोना) और तीन मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं।
इस सनसनीखेज मामले का खुलासा पुलिस लाइन स्थित व्हाइट हाउस में आयोजित एक पत्रकार वार्ता के दौरान एसपी सिटी अभिनव त्यागी और क्षेत्राधिकारी कोतवाली ओंकार दत्त तिवारी द्वारा किया गया। दोनों अभियुक्तों को विधिक कार्यवाही के उपरांत न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया है।
???? गिरफ्तारी में शामिल जांबाज़ टीम:
-
राजघाट थाना प्रभारी सदानंद सिन्हा
-
उपनिरीक्षक उमाशंकर कनौजिया, विकास कुमार, आशुतोष वर्मा
-
हेड कांस्टेबल अशोक सरोज, कांस्टेबल गुलफाम, विजय मौर्य
-
स्वाट टीम प्रभारी मनीष कुमार यादव
-
क्राइम ब्रांच प्रभारी सूरज कुमार सिंह
-
हेड कांस्टेबल करुणपति तिवारी, राम इकबाल
-
कांस्टेबल अरुण खरवार, प्रिंस राय, राजेंद्र कुमार
???? सामाजिक संदेश:
आज की युवा पीढ़ी को यह समझना होगा कि शौक पालना गलत नहीं, लेकिन उन्हें पूरा करने का रास्ता अगर अपराध से होकर जाता है तो अंजाम केवल जेल की काल कोठरी ही होता है। कानून की नज़रें पैनी हैं और न्याय की पकड़ मजबूत। यह घटना सिर्फ एक पुलिसिया कामयाबी नहीं, बल्कि समाज के लिए एक चेतावनी है — कि सपनों को संजोएं जरूर, पर सही रास्ते से।