मेंहदी हसन की घातक गेंदबाजी से महुआपार की टीम 41 रनों से हारी

मेंहदी हसन की घातक गेंदबाजी से महुआपार की टीम 41 रनों से हारी

संवाददाता __नरसिंह यादव, गोरखपुर, उत्तर प्रदेश

विकास खण्ड गगहा क्षेत्र के बड़गो के श्रीराम जानकी मंदिर मिनी स्टेडियम में आयोजित स्व हरिद्वार सिंह स्मारक क्रिकेट क्लब प्रतियोगिता में नकइल की टीम ने पहले शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने निर्धारित 7 ओवर में 120 रन बनाते हुए महुआपार को 121 रनों का लक्ष्य रखा जबाब में उतरी महुआपार की सलामी जोड़ी ने अच्छी शुरुआत की लेकिन नकइल के गेंदबाजों ने बल्लेबाजों को बांध कर रखा जिसका असर रहा की महुआपार का कोई भी खिलाड़ी टिककर नहीं खेल सका 5 वें ओवर में नकइल ने मैच पर पूरी पकड बना ली थी और गेंदबाजी मेंहदी हसन के हाथों में थी उसने तीन बाल पर तीन विकेट लेकर विकेट की हैट्रिक बनाई तो वही महुआपार की टीम अपने लक्ष्य से कोसों दूर होती गयी और अंततः पूरी टीम 80 रन के स्कोर पर आल आउट हो गयी और नकइल 41 रनों से जीत दर्ज कर ली।

खेल का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि शिशु शिक्षा निकेतन जू हाई स्कूल बड़गो वरईपार के प्रबन्धक कृष्ण कुमार तिवारी व विशिष्ट अतिथि सुधाकर तिवारी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल का विधिवत शुभारंभ किया ।

 उन्होंने आयोजक टीम को धन्यवाद देते हुए कहा कि आज गांवों में खेल कूद के संसाधन नहीं है फिर भी सीमित संसाधनों के बीच प्रत्येक वर्ष मैच कराना एक जटिल प्रक्रिया है गांव में छिपी प्रतिभाओं को निखारने और उसे सम्मानित करने का काम यह कमेटी कर रही है। मैन आफ द मैच नक इल के खिलाड़ी मेंहदी हसन को मैन आफ द मैच चुना गया उन्होंने गेंद व बैट दोनों से अपनी खेल का प्रदर्शन कर ठंड के मौसम में भी दर्शकों में गर्मी ला दिया अम्पायरिंग दीपक गौड़ व विशाल गौड़ ने की तथा उद्घोषक अविनाश पासवान ने लोगों का दिल जीत लिया।खेल के आयोजक दिपक सिंह ने आए हुए सभी आगंतुकों के प्रति आभार प्रकट किया।इस अवसर पर कृष्ण प्रताप सिंह, राहुल यादव, सुनील सिंह, सन्नी सिंह,कारी सहित अनेकों लोग मौजूद रहे।