प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कौड़ीराम में मनाया गया विश्व लैब टेक्नीशियन दिवस

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र  कौड़ीराम में मनाया गया विश्व लैब टेक्नीशियन दिवस

कौड़ीराम, गोरखपुर; विश्व लैब टेक्नीशियन दिवस के अवसर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कौड़ीराम , गोरखपुर में मनाया गया। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ0 संतोष कुमार वर्मा एवम वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर लैब टेक्नीशियन ऑनरेरी डॉ0 विनय श्रीवास्तव ने माइक्रोस्कोप के अविष्कारक ज़कारियास जेनसन के चित्र पर माल्यार्पण कर  पूजन किया । इस अवसर पर डॉ0 संतोष कुमार वर्मा ने कहा कि लगभग 16 वीं शताव्दी के अंतिम दशक में नीदरलैंड के रहने वाले वैज्ञानिक ज़कारियास जेनसन ने माइक्रोस्कोप का अविष्कार किया था । उनके जन्मदिन के अवसर पर विश्व लैब टेक्नीशियन दिवस मनाया जाता है । इस अवसर पर वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर लैब टेक्नीशियन ऑनरेरी डॉ0 विनय श्रीवास्तव ने कहा कि इलाज में जाँच का बड़ा ही महत्व है । जाँच करने में बड़ी ही सावधानी बरतनी चाहिए । जिससे जाँच भी सही हो और खुद भी संक्रमित होने से बचें रहें , हमारे ऊपर ईश्वर की बड़ी कृपा हैं कि हम लोगों को मानव की सेवा करने की जिम्मेदारी दी है । इस अवसर पर डॉ0 किरन वर्मा , डॉ0 मनोज सिंह,  डॉ0 अरुणा मांझी , रवि प्रकाश राय , सुरेश कुमार साहनी ,  उमेश कुमार वर्मा , विनोद कुमार , निधि , पूजा  ,  नेहा कुशवाहा , अरूण कुमार गुप्ता , संतोष कुमार आदि लोग उपस्थित रहे ।