गोरखपुर के बांसीगांव में नए तहसीलदार सुशील कुमार भारती ने संभाला कार्यभार

गोरखपुर के बांसीगांव में नए तहसीलदार सुशील कुमार भारती ने संभाला कार्यभार

जिला संवाददाता: चंद्र प्रकाश मौर्य की रिपोर्ट उत्तर प्रदेश

गोरखपुर। बांसीगांव तहसील में सोमवार को नव नियुक्त तहसीलदार सुशील कुमार भारती ने पदभार ग्रहण किया। कार्यभार संभालते ही उन्होंने पहले दिन से ही लंबित मामलों के निस्तारण की प्रक्रिया तेज कर दी।

पूर्व तहसीलदार बृजमोहन शुक्ल के स्थानांतरण के बाद यह पद रिक्त था। इस दौरान जाति, आय और निवास प्रमाणपत्र से जुड़े हजारों आवेदन लंबित हो गए थे। भारती ने इन आवेदनों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाने का आश्वासन दिया।

उन्होंने कहा कि शासन के निर्देशानुसार आईजीआरएस और तहसील दिवस से जुड़े मामलों का निस्तारण तय समय सीमा में किया जाएगा। साथ ही जनहित से जुड़े मुद्दों को गुणवत्तापूर्ण ढंग से सुलझाकर जनता को न्याय दिलाना उनकी प्राथमिकता होगी।

नए तहसीलदार की सक्रियता और कार्यशैली से वादकारियों में संतोष और प्रसन्नता का माहौल है।