गजपुर बाजार में राप्ती नदी की कटान तेज ग्रामीण भयभीत

गजपुर बाजार में राप्ती नदी की कटान तेज ग्रामीण भयभीत

संवाददाता __नरसिंह यादव, गोरखपुर, उत्तर प्रदेश

  • कटान का निरीक्षण करने नहीं गया कोई जिम्मेदार ग्रामीणों में आक्रोश

        विकासखंड कौड़ीराम के अंतर्गत गजपुर  बाजार के लोगों की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही है अभी भीषण बाढ़ की चपेट झेल चुके लोगों पर अब कटान का खतरा बढ़ने लगा है। राप्ती नदी इतनी तेजी से कटान कर रही है कि गांव के समीप आ गई है। यदि कटान की यही गति इसी प्रकार बरकरार रही तो अगले दो-तीन दिन में गांव पर कटान  की जद में आ जाएगा। जिससे गांव सहित कई लोगों की मकान जद में आ जाएगी गजपुर बाजार गांव के ग्राम प्रधान अरविंद यादव और ग्रामीणों सहित अन्य लोगों की कृषि योग्य भूमि प्रतिदिन कटान की जद में समाती जा रही है ।कटान की गति देख गांव की महिलाएं काफी भयभीत डरी व सहमी हुई है ।उनके सामने अपना आशियाना के कटने का भय बढ़ता जा रहा है। इस अवसर पर 

ग्रामीण  पप्पू मिश्रा, सुरेंद्र यादव, अरविंद रावत, रामप्रवेश, अजय कुमार, अर्जुन चौरसिया, रंगलाल, छोटेलाल, दीप नारायण भास्कर, व अन्य लोगों का कहना है कि कटान हो रहा है ।अभी तक कोई उच्च अधिकारी कटान देखने नहीं आया है। यदि कटान रोकने का कोई ठोस उपाय नहीं होगा। तो हम लोग सड़क जामकर धरना देने के लिए मजबुर होंगे ।