हत्यारा पति बना हैवान: गला रेतकर पत्नी की ली जान, थाने पहुंच बोला – "साहब, मैंने अपनी पत्नी को मार डाला

क्राइम रिपोर्टर | नरसिंह यादव, गोरखपुर, उत्तर प्रदेश
गोरखपुर के सहजनवां थाना क्षेत्र से एक रौंगटे खड़े कर देने वाला हत्याकांड सामने आया है। एक पति ने अपनी पत्नी का गला रेतकर नृशंस हत्या कर दी और फिर सीधे थाने जाकर आत्मसमर्पण करते हुए पुलिस से कहा – "साहब, मैंने अपनी पत्नी को मार डाला, उसका शव कमरे में पड़ा है।"
प्रेम विवाह बना खूनी मोड़ की वजह
बाहीलपार निवासी अंगद शर्मा और उसी गांव की नेहा के बीच प्रेम प्रसंग था। घरवालों के विरोध के बावजूद दोनों ने करीब दो साल पहले घर से भागकर कोर्ट मैरिज कर ली थी। कुछ समय बाहर रहने के बाद उन्होंने सहजनवां नगर पंचायत के वार्ड नंबर 9, पिपरा में एक मकान के प्रथम तल पर किराए का कमरा लेकर रहना शुरू किया।
बाहर नौकरी, घर में अकेली नेहा
शादी के बाद अंगद कर्नाटक में पेंट पॉलिश का काम करने चला गया, जबकि नेहा गोरखपुर में किराए के कमरे में अकेली रहती रही। करीब 20 दिन पहले अंगद वापस लौटा, लेकिन पति-पत्नी के बीच रिश्तों में तनाव और शक की चिंगारियां दिखने लगीं।
सुबह की खौफनाक चीखें और लहूलुहान नेहा
बुधवार सुबह करीब 6 बजे, स्थानीय लोगों ने नेहा की चीखने की दर्दनाक आवाजें सुनीं और दौड़कर कमरे की ओर भागे। जब दरवाजा खोला गया तो सामने का मंजर दहला देने वाला था –
-
नेहा का गर्दन कटा हुआ था,
-
फर्श पर खून पसरा था,
-
और उसके शरीर के ऊपरी हिस्से का कपड़ा भी गायब था।
घटना को अंजाम देने के बाद अंगद मौके से निकल गया और सीधे थाने पहुंचकर अपना अपराध कबूल कर लिया।
पुलिस जांच में जुटी, पति हिरासत में
थाना प्रभारी (एसओ) महेश चौबे ने बताया कि सूचना मिलते ही फॉरेंसिक टीम और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई।
नेहा के परिजनों को सूचना दी गई, जिसके बाद वो भी घटनास्थल पर पहुंच गए।
फिलहाल अंगद पुलिस हिरासत में है और उससे गहन पूछताछ जारी है।
सवालों के घेरे में यह प्रेम विवाह
एक तरफ यह मामला समाज में प्रेम विवाह की स्वीकृति और पारिवारिक विरोध के बीच की खाई को उजागर करता है, वहीं दूसरी ओर यह भी दिखाता है कि अविश्वास, शक और मानसिक अस्थिरता कैसे एक रिश्ते को हिंसा की आग में झोंक सकती है।
सामाजिक सन्देश
इस जघन्य अपराध ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि रिश्तों में संवाद और विश्वास का टूटना कितनी खतरनाक परिणति ले सकता है। ऐसे मामलों में मानसिक स्वास्थ्य, वैवाहिक परामर्श और परिवार का सहयोग समय रहते मिलना बेहद ज़रूरी है, ताकि इस तरह की त्रासदियाँ टाली जा सकें।
#CrimeInGorakhpur #MurderCase #Sahjanwa #DomesticViolence #LoveMarriageTragedy #GorakhpurNews