गोला (गोरखपुर)ट्रांसफॉर्मर के स्टे में उतर आए करंट ने ली युवक की जान, शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा

गोला (गोरखपुर)ट्रांसफॉर्मर के स्टे में उतर आए करंट ने ली युवक की जान, शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा

जिला संवाददाता चंद्रप्रकाश  मौर्या रिपोर्ट उत्तर प्रदेश

गोला थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 15 परनई में रविवार देर रात करंट की चपेट में आने से एक 24 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान गोविंद पुत्र रमाकांत के रूप में हुई है, जो मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहा था।

जानकारी के अनुसार, रात लगभग 1 बजे मोहल्ले की एक युवती साधना ने देखा कि गोविंद ट्रांसफॉर्मर से जुड़े स्टे में चिपका हुआ है। उसने तुरंत इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी। परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और लाठी से शव को अलग करने की कोशिश की, लेकिन करंट के चलते ऐसा संभव नहीं हो पाया।

बाद में बिजली विभाग के लाइनमैन को बुलाया गया, जिसने विद्युत आपूर्ति बंद कर शव को स्टे से अलग कराया। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

मृतक गोविंद चार भाइयों में तीसरे नंबर पर था और अपने छोटे भाई आशीष के साथ रहकर मजदूरी करता था। पिता रमाकांत पिछले दस वर्षों से बीमार चल रहे हैं। बेटे की अचानक हुई मौत से परिवार सदमे में है और मां का रो-रोकर बुरा हाल है।

बिजली विभाग के जेई अन्नू आनंद ने बताया कि तकनीकी खामी के चलते ट्रांसफॉर्मर के स्टे में करंट दौड़ गया था। विभाग की ओर से मृतक के परिवार को मुआवजा दिलाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।