सड़क पार कर रहे कोटेदार को ट्रक ट्राला से टक्कर, हुई मौत
संवाददाता __नरसिंह यादव, गोरखपुर, उत्तर प्रदेश
गगहा थाना क्षेत्र के तिवारी नगवा निवासी 60 वर्षीय दिग्विजय तिवारी उर्फ लम्बू बाबा गांव के कोटेदार थे वह मंगलवार को दोपहर करीब 12 बजे वाइक से अपनी पत्नी के साथ कौड़ी राम जा रहे थे। परेशापार के पास सड़क के किनारे वाइक खड़ी कर रजिस्टर की फोटो कापी कराने के लिए सड़क पार कर रहे थे तभी बड़हलगंज की तरफ से गोरखपुर जा रही ट्रेलर की चपेट में आ गये और ट्रेलर के नीचे फंस गये जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी पत्नी वहीं सड़क के किनारे खड़ी थीं अपनी आंखों के सामने घटना घटित देख मूर्छित हो गयी।
सुचना मिलते ही ग्रामीण काफी संख्या में एकत्रित हो गए और राष्ट्रीय राजमार्ग पर अपनी अपनी वाइक खड़ी कर सड़क जाम कर दिया ट्रेलर चालक गाड़ी खड़ी कर मौके से फरार हो गया सुचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी वास गांव दरवेश कुमार,नायब तहसीलदार वास गांव,थाना प्रभारी गगहा गौरव कुमार वर्मा,थाना प्रभारी वासगांव घटना स्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर आधे घंटे बाद सड़क खाली कराया और आवागमन बहाल कराया। पीड़ित को हर सम्भव मदद करने का आश्वासन दिया तथा गाड़ी को कब्जे में लेकर थाने लायी मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।