जिले में फूड विभाग ने चार ब्रांडेड कंपनियों के कुछ उत्पादों के बिक्री पर लगाई रोक
ब्यूरो प्रमुख- एन. अंसारी, मंडल गोरखपुर, उत्तर प्रदेश
गोरखपुर। उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए चार ब्रांडेड कंपनियों के कुछ बैच के खाद्य उत्पादों की बिक्री पर प्रदेशभर में प्रतिबंध लगा दिया गया है। असिस्टेंट फूड कमिश्नर डॉ सुधीर कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि संबंधित बैच के प्रोडक्ट बाजार में नहीं बेचे जा सकेंगे। यदि कोई व्यापारी इन प्रतिबंधित उत्पादों की बिक्री करता पाया गया, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने उपभोक्ताओं से भी अपील की है कि वे प्रतिबंधित बैच के उत्पाद न खरीदें और संदिग्ध उत्पादों की जानकारी तुरंत संबंधित विभाग को दें।
असिस्टेंट फूड कमिश्नर डॉ. सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन लखनऊ से निर्देश प्राप्त हुआ है कि चार ब्रांडेड कंपनी के प्रोडक्ट जिसमें आपके फूड इंडस्ट्रीज राधा नगर मुगल रोड आगरा से हींग प्रोडक्ट को unsafe पाया गया है, राहुल ब्रांड शाहजहांपुर का हल्दी पाउडर, हंस ब्रांड मऊ का घी, बिंद फ़ूड इंडस्ट्रीज का शाही मंसूर नमकीन को unsafe पाया गया है इस बैच के जितने भी प्रोडक्ट बाजार में उपलब्ध है उन पर बैन लगाया गया है दुकानदारों को जागरूक किया जा रहा है कि वह इस बैच के प्रोडक्ट को ना बेचे, सूचना देने के बाद भी अगर कोई इन प्रोडक्ट को बेचता दे पाया गया तो वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।