गोरखपुर में अमानवीयता की हद – कक्षा 8 के छात्र को बंधक बनाकर पीटा, थूक चटवाया, वीडियो वायरल होने पर दो नाबालिगों पर केस दर्ज

- ब्यूरो प्रमुख- एन. अंसारी, मंडल गोरखपुर, उत्तर प्रदेश
गोरखपुर जनपद के चिलुआताल थाना क्षेत्र में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना ने पूरे इलाके को झकझोर दिया। यहां कक्षा 8 में पढ़ने वाले 14 वर्षीय छात्र को उसके ही स्कूल के दो सहपाठियों ने स्कूल से लौटते समय बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा और अमानवीयता की हद पार करते हुए उसे जमीन पर थूक चटवाया।
यह घटना 26 जुलाई की है, लेकिन वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामला सामने आया।
कैसे हुई वारदात
खुटवा निवासी पूनम देवी ने बताया कि उनका बेटा स्कूल से छुट्टी के बाद घर लौट रहा था। रास्ते में कुसहरा निवासी दो नाबालिग लड़कों ने उसे रोका और पास ही मजनू चौकी क्षेत्र की एक हार्डवेयर की दुकान में ले जाकर लोहे की पाइप से उसकी बेरहमी से पिटाई की। इसके बाद जमीन पर थूक चटवाया गया।
पिटाई के दौरान आरोपियों ने उसे धमकी दी कि अगर उसने घटना की शिकायत की तो चौराहे पर दौड़ाकर गोली मार देंगे। इस घटना से डरा-सहमा पीड़ित छात्र अब घर में कैद है और स्कूल जाने से भी डर रहा है।
वीडियो वायरल, FIR दर्ज
आरोपियों ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक आरोपी स्कूल ड्रेस पहने छात्र को लोहे की पाइप से पीटते हुए और थूक चटवाते हुए नजर आ रहा है।
मां का आरोप है कि स्कूल में पहले हुए विवाद के कारण रंजिशवश यह घटना अंजाम दी गई।
पुलिस की कार्रवाई
पीड़िता की मां की शिकायत पर चिलुआताल पुलिस ने दोनों नाबालिग आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि वीडियो की जांच की जा रही है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।