ग्राहकों को ठगी और साइबर क्राइम से बचाने का संदेश: अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत ने आयोजित की जागरूकता गोष्ठी
ब्यूरो प्रमुख- एन. अंसारी, मंडल गोरखपुर, उत्तर प्रदेश
गोरखपुर: अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत, गोरक्ष प्रांत ने ग्राहकों को उनके अधिकारों और बाजार में होने वाली ठगी से बचाने के लिए ग्राहक जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया। यह आयोजन जे. यस. एकेडमी, झरना टोला, कूड़ाघाट में ग्राहक जागरूकता पखवाड़ा के तहत किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. चंद्रभूषण तिवारी (प्रांत संगठन मंत्री) थे, जबकि अध्यक्षता डॉ. पवन पांडेय (प्रांत कोषाध्यक्ष) ने की। कार्यक्रम का संचालन दिनेश कुमार पांडेय ने किया।
गोष्ठी की शुरुआत स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। मुख्य वक्ता डॉ. चंद्रभूषण तिवारी ने बाजारवाद के दौर में बढ़ती ठगी और उससे बचने के उपायों पर प्रकाश डाला। उन्होंने उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों, शिक्षकों और विद्यार्थियों को जागरूक किया कि कैसे छोटे-छोटे कदम उठाकर ग्राहक अपने अधिकारों की रक्षा कर सकते हैं।
कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ. पवन पांडेय ने साइबर क्राइम के बढ़ते खतरों पर चर्चा की और इससे बचाव के व्यावहारिक उपाय साझा किए। उन्होंने बताया कि डिजिटल युग में सतर्कता और जागरूकता ही हमारी सबसे बड़ी सुरक्षा है। गोष्ठी में विद्यालय की प्रधानाचार्या आरती सिंह सहित कई अध्यापक-अध्यापिकाएं एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे। उपस्थित लोगों में कुमारी मुन्नी, सुनीता सिंह, सीमा सिंह, फूलमती भारद्वाज, लकी मिश्रा, विजेता राय, सीमा देवी, सानिया भारती, शालिग्राम यादव और अनुराज पांडेय प्रमुख थे।
यह जानकारी कार्यक्रम के मीडिया प्रभारी पंकज पांडेय ने साझा की। इस गोष्ठी ने न केवल ग्राहकों में जागरूकता पैदा की, बल्कि उन्हें ठगी और साइबर क्राइम से बचने के लिए सजग रहने का आह्वान भी किया।
यह प्रयास समाज में ग्राहकों के अधिकारों की सुरक्षा और जागरूकता फैलाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।