पत्नी के लिए दवा लेकर लौट रहे युवक पर दबंगों का जानलेवा हमला — सिर में गहरी चोट, हालत नाज़ुक

पत्नी के लिए दवा लेकर लौट रहे युवक पर दबंगों का जानलेवा हमला — सिर में गहरी चोट, हालत नाज़ुक

गोरखपुर | क्राइम रिपोर्टर

गोरखपुर जनपद के गगहा थाना क्षेत्र से एक बार फिर इंसानियत को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। बीती रात पत्नी के लिए दवा लेकर लौट रहे एक व्यक्ति पर गांव के ही दबंगों ने रास्ते में घेरकर लाठी-डंडों से बेरहमी से हमला कर दिया। हमले में पीड़ित के सिर पर गंभीर चोटें आई हैं, जिन पर करीब डेढ़ दर्जन टांके लगाए गए हैं। घायल युवक की हालत नाज़ुक बताई जा रही है।

घटना रात करीब 9 बजे की — रास्ते में खड़े दबंगों ने रोका रास्ता

जानकारी के अनुसार, ग्राम बाऊपार, थाना गगहा निवासी मिथलेश यादव पुत्र कलप यादव बीती रात यानी 25 अक्टूबर 2025 को अपनी पत्नी के लिए मझगांवा बाजार से दवा लेकर घर लौट रहे थे। जैसे ही वे अपने गांव के बीच रास्ते पर पहुंचे, कुछ लोग सड़क पर खड़े होकर रास्ता अवरुद्ध किए हुए थे।

मिथलेश ने बाइक से हॉर्न बजाकर रास्ता खाली करने का इशारा किया, लेकिन वे लोग टस से मस नहीं हुए। जब मिथलेश ने कहा, “भइया जाने दीजिए,” तभी गांव के ही रमाशंकर यादव पुत्र स्वर्गीय राम कलप यादव, रामनाथ यादव, रविन्द्र यादव, हरेंद्र यादव पुत्र रमाशंकर यादव, और श्रवण यादव पुत्र रामाज्ञा यादव ने मिलकर रास्ता रोक लिया और गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर उन पर लाठी-डंडों से टूट पड़े।

सिर पर गंभीर वार — गांव के लोगों ने बचाई जान

हमले में मिथलेश यादव बुरी तरह घायल हो गए। सिर से खून बहने लगा और वे वहीं गिर पड़े। शोर सुनकर गांव के लोग और परिजन मौके पर पहुंचे तो किसी तरह बीच-बचाव कर मामला शांत हुआ। लेकिन तब तक दबंग मिथलेश को लहूलुहान कर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले।

घटना की सूचना तत्काल 112 नंबर पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया। घायल मिथलेश को पहले सीएचसी गगहा ले जाया गया, लेकिन वहां डॉक्टर न मिलने पर उन्हें मुकेश चिकित्सालय, गगहा में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने बताया कि सिर पर गहरा घाव है, जिस पर करीब डेढ़ दर्जन टांके लगाए गए हैं

थाने में दी गई तहरीर — पुलिस ने शुरू की जांच

आज सुबह 26 अक्टूबर 2025 को पीड़ित मिथलेश यादव ने गगहा थाने में लिखित तहरीर देते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है।

गगहा पुलिस का कहना है कि, “घटना की जांच की जा रही है, दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।”

गांव में दहशत, इंसाफ की गुहार

इस घटना से पूरे गांव में दहशत और गुस्से का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में दबंगई और आपसी रंजिश के चलते आए दिन विवाद होते रहते हैं। पीड़ित परिवार ने जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है।


संवाददाता — क्राइम रिपोर्टर, गोरखपुर उत्तर प्रदेश
(RV9 News | Ground Report)