गोरखपुर:- ट्रक चालक ने गगहा थाने में दी तहरीर – ट्रक से 250 लीटर डीजल चोरी, चालक ने की कार्रवाई की मांग

जिला संवाददाता चंद्र प्रकाश सिमरिया के रिपोर्ट उत्तर प्रदेश
गोरखपुर। जिले में डीजल चोरी की बड़ी वारदात ने सनसनी फैला दी है। थाना क्षेत्र झंगहा जनपद गोरखपुर के ग्राम रावतपार निवासी जय कुमार पुन ने इस घटना की लिखित तहरीर गगहा थाने में दी है और पुलिस से सख्त कार्रवाई की गुहार लगाई है।
पीड़ित चालक ने तहरीर में बताया कि 19 सितंबर 2025 की सुबह करीब चार बजे वह अपनी ट्रक संख्या UP33 HT 8199 को द्वारकाधीश रेस्टोरेंट, भलुआन (बस स्टॉप के पास) खड़ा कर गाड़ी में ही सो गया था। करीब बीस मिनट बाद जब वह नींद से जागा तो उसने देखा कि ट्रक की फ्यूल टंकी खुली हुई थी। जांच करने पर पता चला कि टंकी से करीब 250 लीटर डीजल अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया।
चालक का कहना है कि उसने घटना की सूचना तुरंत डायल 112 पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति का जायजा लिया।
इस वारदात से स्थानीय ट्रक चालकों और परिवहन व्यवसाय से जुड़े लोगों में भय और आक्रोश व्याप्त है। उनका कहना है कि क्षेत्र में इस तरह की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। ट्रक चालकों का आरोप है कि हाईवे और ढाबों के आसपास रात में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था नहीं होती, जिससे चोरों के हौसले बुलंद हैं।
इधर, पीड़ित चालक ने पुलिस से अज्ञात चोरों की जल्द से जल्द पहचान कर गिरफ्तारी करने और चोरी हुए डीजल की बरामदगी की मांग की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।