चिल्लूपार में जारी विकास उत्सव का नया अध्याय — बड़हलगंज के श्याम नगर में तीन सड़कों का लोकार्पण, विधायक बोले “विकास की यह श्रृंखला कभी नहीं टूटेगी

- आर.वी.9 न्यूज़ | संवाददाता, शुभम शर्मा
बड़हलगंज (गोरखपुर)।
नगर पंचायत बड़हलगंज में बुधवार को विकास की एक और नई कहानी लिखी गई। वार्ड नंबर 05, श्याम नगर की ब्राह्मण और दलित बस्तियों में राज्य वित्त आयोग की निधि से निर्मित तीन सड़कों का लोकार्पण विधायक राजेश त्रिपाठी और नगर पंचायत अध्यक्ष प्रीति उमर ने संयुक्त रूप से किया। शिलापट्ट का अनावरण करते ही क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ पड़ी और स्थानीय नागरिकों ने फूल-मालाओं से जनप्रतिनिधियों का स्वागत किया।
इस अवसर पर विधायक राजेश त्रिपाठी ने कहा कि “उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में जो विकास उत्सव चिल्लूपार में प्रारंभ हुआ है, उसकी श्रृंखला अब कभी नहीं टूटेगी।" उन्होंने कहा कि बड़हलगंज की सड़कों से लेकर जनकल्याण के हर कार्य में तेजी से प्रगति हो रही है। विधायक ने चेयरमैन प्रीति उमर और उनके प्रतिनिधि महेश उमर की सक्रियता की सराहना करते हुए कहा कि वे जनता के बीच लगातार उपस्थित रहते हैं और उनके सुख-दुख में भागीदारी निभा रहे हैं, यही सच्ची जनसेवा है।
चेयरमैन प्रीति उमर ने कहा कि “श्याम नगर की ब्राह्मण और दलित बस्तियों में सड़कों का लोकार्पण उन विपक्षियों के लिए आईना है, जो विकास कार्यों को नकारने और सोशल मीडिया पर भ्रम फैलाने में लगे रहते हैं। विकास का काम धरातल पर होता है, फेसबुक की पोस्टों में नहीं।”
लोकार्पण समारोह में भाजपा जिला मंत्री स्वतंत्र सिंह, मंडल अध्यक्ष दुर्गेश मिश्रा, वार्ड सभासद राजीव मिश्र, दीपक गौड़, नियाज़ कुरैशी, दीपक शर्मा, सभासद प्रतिनिधि अमूल्य चंद्र चतुर्वेदी, ऋषि चंद, वरिष्ठ लिपिक सुनील कुमार, रविंद्र कुमार, बृजेश उमर, गुड्डू मिश्र, श्रीनिवास सोनी, सुरेश उमर, भाजपा नगर महामंत्री राजकुमार निगम, आनंद त्रिपाठी, हरिकेश यादव, प्रकांत उमर, अरविंद सिंह, राजू गुप्ता, नियाज़ अहमद, सोनू श्रीवास्तव, संतोष कसौधन, हिमांशु गौड़, उमेश यादव, संजय चौहान सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। बड़हलगंज नगर के लिए यह दिन विकास के नए अध्याय के रूप में दर्ज हुआ। इन तीन सड़कों के लोकार्पण ने न केवल क्षेत्र की कनेक्टिविटी को सशक्त बनाया बल्कि यह संदेश भी दिया कि जब जनप्रतिनिधि निष्ठा और जनता के प्रति समर्पण से कार्य करते हैं, तो विकास सिर्फ सपना नहीं, सच्चाई बन जाता है।