शौच के लिए निकली महिला की झाड़ियों में मिला खून से लथपथ शव, कुदाल से निर्मम हत्या

शौच के लिए निकली महिला की झाड़ियों में मिला खून से लथपथ शव, कुदाल से निर्मम हत्या

गोरखपुर, हरपुर बुदहट। हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के छपिया गांव में गुरुवार सुबह एक महिला की कुदाल से काटकर हत्या का मामला सामने आया। घटना ने पूरे गांव में सनसनी फैला दी। महिला का शव घर के पीछे झाड़ियों में खून से लथपथ हालत में मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच में जुट गई है।   गुरुवार सुबह, गांव की महिला शौच के लिए घर से बाहर निकली थी। काफी देर तक घर न लौटने पर परिजनों को चिंता हुई और वे उसकी तलाश में निकल पड़े। सुबह करीब 7 बजे घर के पीछे झाड़ियों में महिला का खून से सना शव मिला।  मृतका के सिर पर कुदाल से कई वार किए गए थे, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। शव की हालत देखकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।  

पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने की जांच

सूचना मिलने पर हरपुर बुदहट पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। घटना स्थल से कुछ ही दूरी पर हत्या में प्रयुक्त कुदाल बरामद कर ली गई है। सीओ गीडा ने फॉरेंसिक टीम को बुलाकर जांच शुरू कर दी है।  

हत्या में गांव के युवक का नाम आया सामने

परिजनों ने गांव के एक युवक पर हत्या का शक जताया है। मृतका के पुत्र ने युवक का नाम पुलिस को बताया है। फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है और हत्या के पीछे के कारणों की पड़ताल कर रही है।  इस नृशंस हत्या ने गांव में दहशत फैला दी है। ग्रामीणों ने पुलिस से जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की मांग की है।  यह दर्दनाक घटना न केवल कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है, बल्कि महिला सुरक्षा के प्रति हमारी जिम्मेदारी की ओर भी ध्यान खींचती है।