बड़हलगंज थाने क्षेत्र में संदिग्ध अवस्था में विवाहिता की मौत, सी ओ ने किया घटनास्थल का निरीक्षण

बड़हलगंज थाने क्षेत्र में संदिग्ध अवस्था में विवाहिता की मौत, सी ओ ने किया घटनास्थल का निरीक्षण

क्राईम रिपोर्टर गोरखपुर, उत्तर प्रदेश

जनपद गोरखपुर के बड़हलगंज कोतवाली क्षेत्र में ग्राम नरहरपुर की एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।

बीती रात रविवार को आधी रात में विवाहिता शिवांगी का शव उनके घर के बरामदे में मिला।

स्थानीय पुलिस थाना प्रभारी चंद्रभान सिंह ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया।  मृतका का पति मनीष साहनी ने बताया कि लगभग 9 साल पहले शिवांगी से प्रेम विवाह किया था।

शिवांगी का मायका आजमगढ़ जिले के थाना कोतवाली मुहल्ला हर्रा चुंगी पुलिस कालोनी निवासी अशोक साहनी की पुत्री थी। मृतका के 3 बच्चे, किसन 6 वर्ष, ईशान 3 वर्ष, और 2 वर्ष की इशिका हैं।

फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच कर सभी साक्ष्य इकट्ठा कर अग्रिम कार्य वाई में जुट गई है।

सी ओ गोला मनोज कुमार पाण्डेय ने मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का निरीक्षण किया।

बड़हलगंज पुलिस मामले को गंभीरता पूर्वक लेते हुए जाँच पड़ताल शुरू कर दिया है।