गोला थाना क्षेत्र में नाना के वहां रहने वाला 17 वर्षीय युवक ने लगाई फांसी

गोला थाना क्षेत्र में नाना के वहां रहने वाला 17 वर्षीय युवक ने लगाई फांसी

नरसिंह यादव, क्राईम रिपोर्टर, गोरखपुर, उत्तर प्रदेश

  • सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा जिला अस्पताल

जनपद गोरखपुर के गोला थाने क्षेत्र निवासी शुक्रवार सुबह एक 17 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। गोला पुलिस सूचना मिलते घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। युवक अपने नाना के घर रहकर अपने नाना की देखभाल किया करता था। मृतक की पहचान कौशल पुत्र राम मिलन उम्र 17 वर्ष निवासी चिलवा के रूप में हुई। वह घोड़ालोटन वार्ड - 2 में अपने नाना बुच्चन प्रसाद के साथ रहता था, कौशल के पिता और 3 मामा विदेश में रहकर काम किया करते हैं। जबकि घर पर उसकी तीन मामियां भी रहती थीं, नाना बुच्चन प्रसाद अक्सर विमार रहते थे इसी लिए कौशल वहां देखभाल के लिए रहता था।

परिजनों के अनुसार गुरुवार रात कौशल किसी बात को लेकर परेशान था और रो रहा था। परिवार वालों ने उसे समझाया जिसके बाद वह देर रात खाना खाकर नाना के साथ बरामदे में सो गया। रात में करीब एक बजे नाना बुच्चन प्रसाद की नींद खुली तो उन्होंने कौशल को विस्तर पर नहीं पाया, तलाश करने पर वह एक कमरे में पंखे से फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला। नाना ने तत्काल घर के सभी सदस्यों को सूचना दिया, जिन्होंने पुलिस को सूचना दिया। पुलिस ने सुबह मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का जायजा लिया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट हेतु जिला अस्पताल भेज दिया।

लोगों के अनुसार कौशल दो भाइयों में बड़ा था, और आनन्द विद्यापीठ इंटर कॉलेज ककरही का छात्र था। बताया जा रहा है कि वह विद्यालय के एक छात्रा से एकतरफा प्यार करता था, जिसमें उसे सफलता नहीं मिली। इसी कारण वह पिछले कुछ दिनों से मानसिक रूप से ज्यादा परेशान रहता था, गुरुवार रात को भी वह इसी बात को लेकर रो रहा था। थाना प्रभारी राहुल शुक्ल   ने बताया कि शव पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस के अनुसार यह मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है लेकिन स्पष्ट मामला का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा।