आज़मगढ़ में प्रसव के बाद महिला की मौत का मामला गरमाया — पति ने डॉक्टर पर गंभीर लापरवाही और धमकी के आरोप लगाए, हत्या की धाराओं में मुकदमे की मांग

- आर.वी.9 न्यूज़ | संवाददाता, बिजेंद्र सिंह
आजमगढ़ |
जनपद आज़मगढ़ में एक प्रसूता महिला की मौत के बाद परिजनों ने डॉक्टर पर गंभीर चिकित्सीय लापरवाही, धमकी और जानलेवा हमले की कोशिश के आरोप लगाए हैं। मृतका के पति विवेक कुमार प्रजापति ने जिलाधिकारी और पुलिस अधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर 307, 302 समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।
घटना का क्रम:
-
23 जून 2025: प्रसव पीड़ा होने पर सुजाता, पत्नी विवेक कुमार, को मेहनाजपुर स्थित किशन चाइल्ड क्लिनिक में भर्ती कराया गया।
-
25 जून 2025: डॉ. राहुल गोंड की देखरेख में ऑपरेशन किया गया।
-
27 जून 2025: मरीज की हालत बिगड़ने पर नोबल हॉस्पिटल, नरौली रोड, आज़मगढ़ में भर्ती कराया गया, जहां दुबारा ऑपरेशन हुआ।
-
स्थिति और बिगड़ने पर नोबल हॉस्पिटल ने मरीज को लखनऊ पीजीआई रेफर किया।
-
29 जून 2025: रास्ते में ही सुजाता की मौत हो गई।
पति का आरोप
मृतका के पति विवेक का कहना है कि मौत के बाद जब वे अस्पताल से भर्ती का कागज़ मांगने गए, तो डॉक्टर ने जूते, चप्पलों और डंडे से मारपीट की और धमकी दी —
"अभी तुम्हारी पत्नी मरी है, अगर कानूनी कार्रवाई की तो तुम्हें भी मार डालूंगा।"
थाने में कार्रवाई का आरोप
पीड़ित का कहना है कि उन्होंने जीयनपुर थाने में 26 जुलाई 2025 को लिखित शिकायत दी, लेकिन डॉक्टर को रात में ही छोड़ दिया गया। इस दौरान थाने में भी उन्हें और परिवार को गालियां और धमकियां दी गईं।
मांग-
पीड़ित ने डॉ. राहुल गोंड की क्लिनिक की जांच और हत्या की धाराओं (307, 302) में मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।