गोरखपुर में दुष्कर्म आरोपी की गिरफ्तारी के दौरान पुलिस पर हमला, दो पुलिसकर्मी गंभीर घायल

गोरखपुर में दुष्कर्म आरोपी की गिरफ्तारी के दौरान पुलिस पर हमला, दो पुलिसकर्मी गंभीर घायल

संवाददाता- नरसिंह यादव, दक्षिणी, गोरखपुर, उत्तर प्रदेश

गोरखपुर के कैम्पियरगंज के भरोहिया टोला में दुष्कर्म के आरोपी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर आरोपी के परिजनों ने अचानक हमला कर दिया, जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई। इस घटना में दारोगा सचिन कुमार और एक सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि आरोपी राहुल को गिरफ्तार कर ले जाने के दौरान उसके घरवालों ने पुलिसकर्मियों पर पत्थरों और डंडों से हमला किया। हमले के दौरान पुलिसकर्मियों को जान बचाने के लिए भागना पड़ा, जिससे आरोपी को छुड़ाकर घरवालों ने मौके से फरार कर दिया। 

सूचना मिलते ही कैम्पियरगंज के सीओ और थाने की फोर्स मौके पर पहुंची और घायल पुलिसकर्मियों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने इस मामले में आरोपी की माँ सहित तीन लोगों को हिरासत में लिया है, जबकि मुख्य आरोपी राहुल और उसके परिवार के अन्य पुरुष सदस्य फरार हैं। पुलिस द्वारा फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सघन तलाशी अभियान जारी है। इस घटना ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है और पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।