गगहा पुलिस को मिली बड़ी सफलता,दो ट्रक प्रतिबंधित चाइनीज लहसुन पकड़ा

संवाददाता __गोरखपुर, उत्तर प्रदेश
पकड़ी गई दोनों ट्रकों में लगभग 540 बोरी लहसुन बरामद
आजकल मार्केट में प्रतिबंधित चाइनीज लहसुन की विक्री धड़ल्ले से चल रही है जो दिखने में सुन्दर और बड़ी होने के साथ ही सस्ती भी है जिसे कस्टमर देखते ही उसे जल्दी पसंद कर लेता है आज भी लहसुन मार्केट में 250 से 300 रू प्रति किलो विक रहा है।
गोरखपुर से बड़हलगंज की तरफ जा रही दो ट्रक लहसुन को किसी मुखवीर ने सुचना दी गगहा पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए चेकिंग शुरू कर दी और दोनों चाइनीज लदी ट्रक को कब्जे में लेकर थाने चली गयी पुलिस ने मामले की जांच कर रही है। बताया जाता है कि दोनों ट्रकों को चालक सहित गिरफ्तार कर गगहा पुलिस अग्रिम विधिक कार्यवाही में जुट गई है, तथा पुलिस द्वारा कस्टम विभाग को सूचित करते हुए आने तक माल सहित गाड़ी को गगहा पुलिस रोक रखा है। बताया जाता है कि दोनों गाड़ियों में लगभग 540 बोरी लहसुन बरामद हुआ है जिसे चालक सहित दोनों ट्रकों को सुरक्षित पुलिस अभिरक्षा में रखा गया है। पुलिस ने कस्टम विभाग अधिकारी को सुचना दे दी है समाचार लिखे जाने तक कस्टम विभाग का कोई अधिकारी थाने नहीं पहुंचा था। यह घटना दिनांक 19/1/2025 की है जिसे गगहा पुलिस द्वारा बड़े ही चालाकी से गिरफ्तार किया गया।