गोरखपुर -अन्तरराज्यीय संगठित गिरोह का भंडाफोड़, आठ अभियुक्त गिरफ्तार

क्राईम रिपोर्टर नरसिंह यादव,गोरखपुर उत्तर प्रदेश
गोरखपुर पुलिस टीम ने खुलासा किया अपराधों का बड़ा इतिहास
लाखों का सामान बरामद
खजनी पुलिस ने अन्तरराज्यीय संगठित गिरोह के आठ सदस्यों को गिरफ्तार कर करीब एक करोड़ रुपये कीमत का माल बरामद किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से एक तमंचा, एक जिन्दा कारतूस, सोने-चांदी के आभूषण (कुल इक्कीस सौ पैंतीस ग्राम), नगदी पांच लाख पैंतालीस हजार रुपये, पांच किलो चरस, चोरी में प्रयुक्त उपकरण तथा एक पिकअप गाड़ी जब्त की गई।
यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई। पुलिस अधीक्षक दक्षिणी के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी खजनी के पर्यवेक्षण में थाना खजनी पुलिस ने सर्विलांस सेल व एंटी थेप्ट सेल के सहयोग से यह सफलता हासिल की।
गिरोह का खुलासा
पूछताछ में अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि उनका तेरह सदस्यों का गिरोह गोरखपुर, आसपास के जिलों और अन्य राज्यों में चोरी, मादक पदार्थों की तस्करी और पशु तस्करी की वारदातों में सक्रिय है। चोरी का सामान गिरोह के सदस्य आपस में बांटकर बेच देते थे और उससे अर्जित धनराशि अपनी आवश्यकताओं पर खर्च करते थे। गिरोह चोरी की घटनाओं को पिकअप गाड़ी से घूम-घूमकर अंजाम देता था।
चोरी के जेवरातों को आरोपियों ने संतकबीरनगर के बाखिरा क्षेत्र में सोनू के परिचित सोनार गौरीशंकर तथा बिहार राज्य में जुबैर और गुड्डू के माध्यम से बेचा था।
मुख्य अभियुक्त
पुलिस ने जिन आठ अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, उनमें शामिल हैं
चाँद अली उर्फ तौफिक (निवासी बंजरिया परसा, बखीरा, संतकबीरनगर)
सोनू (निवासी जिगनी, सिकरीगंज, गोरखपुर)
इरफान (निवासी बंजरिया, बखीरा, संतकबीरनगर)
परवेज (निवासी बंजरिया, बखीरा, संतकबीरनगर)
अफरोज (निवासी बंजरिया, बखीरा, संतकबीरनगर)
भीम (निवासी औराई, हरपुर बुदहट, गोरखपुर)
गौरीशंकर वर्मा (निवासी बाखिरा, संतकबीरनगर)
आदित्य सोनी (निवासी गोरखपुर)
पूर्व आपराधिक इतिहास
गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध गोरखपुर, संतकबीरनगर व अन्य जिलों के थानों में हत्या, लूट, चोरी, आर्म्स एक्ट, गैंगेस्टर एक्ट, एनडीपीएस एक्ट समेत कई गंभीर धाराओं में दर्जनभर से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।
हाल की वारदातें
गिरोह ने गोरखपुर व संतकबीरनगर जिले में पिछले एक माह में बीस से अधिक घरों में चोरी की वारदात की है। इसमें लाखों रुपये नगद, सोने-चांदी के जेवरात व बर्तन चोरी किए गए। हाल की घटनाओं में खजनी, गोला, सिकरीगंज, गगहा, गीडा और घनघटा थाना क्षेत्रों में की गई वारदातें शामिल हैं।
पुलिस ने अभियुक्तों के विरुद्ध बीएनएस की गंभीर धाराओं, एनडीपीएस एक्ट और आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।