गोरखपुर में भीषण सड़क हादसा: दो रोडवेज बसों की टक्कर से मची चीख-पुकार, 15 से अधिक यात्री गंभीर
संवाददाता- कौस्तुभ तिवारी, गोला, गोरखपुर, उत्तर प्रदेश
गोरखपुर – वाराणसी हाईवे पर गगहा के सराय चौराहा के पास शुक्रवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। महाकुंभ से लौट रही श्रद्धालुओं से भरी बस जब यात्रियों को उतार रही थी, तभी पीछे से आ रही राप्तीनगर डिपो की तेज़ रफ्तार बस ने जबरदस्त टक्कर मार दी। हादसे में 15 से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए, जिससे हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई।
हादसे के बाद मची चीख-पुकार, घायलों को अस्पताल भेजा गया
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस में बैठे यात्री उछलकर गिर पड़े और चारों ओर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने तत्काल घायलों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। गगहा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सीएचसी अस्पताल भेजा, जहां से गंभीर रूप से घायल यात्रियों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
तेज़ रफ्तार और लापरवाही बनी हादसे की वजह?
प्रारंभिक जांच में तेज़ रफ्तार और लापरवाही को हादसे की वजह माना जा रहा है। सवाल उठ रहा है कि—
- महाकुंभ से लौट रही बस क्या सुरक्षित तरीके से सड़क किनारे खड़ी थी?
- राप्तीनगर डिपो की बस इतनी तेज़ रफ्तार में क्यों थी कि उसे सामने खड़ी बस दिखाई नहीं दी?
- फोरलेन हाईवे पर दोनों बसें एक ही लेन में आमने-सामने कैसे पहुंच गईं?
पुलिस ने बसों को किया जब्त, जांच जारी
हादसे के बाद पुलिस और परिवहन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। दोनों बसों को हाईवे से हटाकर जब्त कर लिया गया है और ड्राइवरों की तलाश की जा रही है। एसपी दक्षिणी जितेंद्र कुमार ने बताया कि घायलों की स्थिति पर नज़र रखी जा रही है। हालांकि, अभी तक किसी भी यात्री की मौत की सूचना नहीं है, लेकिन घायलों की संख्या बढ़ सकती है।
सड़क सुरक्षा पर फिर उठे सवाल
यह भीषण दुर्घटना एक बार फिर सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों की अनदेखी को लेकर सवाल खड़े कर रही है। क्या प्रशासन तेज़ रफ्तार वाहनों पर लगाम कसने के लिए ठोस कदम उठाएगा? या फिर यात्रियों की जान यूं ही सड़क पर दांव पर लगती रहेगी?