फुटपाथ मुक्त अभियान: पुलिस की सख्ती से सड़क पर सांस लेने लगा बड़हलगंज का कालेज रोड

संवाददाता- शुभम शर्मा, बड़हलगंज, गोरखपुर, उत्तर प्रदेश
बड़हलगंज:
कालेज रोड और गोला रोड पर जाम की समस्या से परेशान लोगों को राहत दिलाने के लिए पुलिस ने बड़ा कदम उठाया। थानाध्यक्ष चंद्रभान सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सरकारी अस्पताल के सामने खड़े वाहनों को हटवाने के साथ ही फुटपाथ से अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया। दुकानदारों को फुटपाथ खाली करने की सख्त हिदायत दी गई और दोबारा अतिक्रमण करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई।
जाम का कारण: फुटपाथ पर कब्जा
कालेज रोड पर दुकानदारों ने फुटपाथ पर ठेलों और अस्थायी दुकानों के जरिए कब्जा जमा रखा था। ग्राहक भी सड़क किनारे अपने दोपहिया वाहन खड़े कर खरीदारी करते थे, जिससे सड़क का आधा हिस्सा जाम हो जाता था। इसके चलते न केवल राहगीरों को बल्कि वाहनों को भी आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। प्राथमिक और जूनियर हाईस्कूल के सामने अतिक्रमण का आलम यह था कि बच्चों और शिक्षकों को स्कूल में प्रवेश करने के लिए जद्दोजहद करनी पड़ती थी। कोतवाली के सामने की सड़क भी अतिक्रमण से घिरी हुई थी, जिससे यातायात व्यवस्था चरमराई हुई थी। पुलिस के इस अभियान से स्थानीय लोगों को जाम से राहत की उम्मीद जगी है। राहगीरों ने कालेज तिराहे से सोती चौराहे तक अतिक्रमण पूरी तरह हटाने की मांग की है। फुटपाथ और सड़कें सार्वजनिक उपयोग के लिए हैं। इन्हें अतिक्रमण से मुक्त रखना सभी की जिम्मेदारी है। पुलिस की इस कार्रवाई ने न केवल यातायात को सुचारु करने का प्रयास किया, बल्कि समाज को एक अहम संदेश दिया कि सार्वजनिक स्थलों का सम्मान करें और दूसरों की सुविधा का ध्यान रखें।
"साफ सड़कें, सुगम यातायात: यही है सभ्य समाज की पहचान!"