तीन शातिर बाइक चोर गिरफ्तार, चोरी की गाड़ियां बरामद

तीन शातिर बाइक चोर गिरफ्तार, चोरी की गाड़ियां बरामद

खोराबार, 8 जनवरी: खोराबार पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। एक महीने पहले हुए बाइक चोरी के मामले में पुलिस ने तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर चोरी की गई गाड़ियों को बरामद किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

पकड़े गए अभियुक्तों में अमन कुमार (20 वर्ष), पुत्र जितेंद्र कुमार उर्फ मंटू, विनेक निषाद उर्फ विवेक कुमार (24 वर्ष), पुत्र लालधर, और आदित्य कुमार उर्फ आशीष (20 वर्ष), पुत्र दिनेश कुमार उर्फ अपरबल प्रसाद शामिल हैं। सभी अभियुक्तों का संबंध खोराबार और बेलीपार थाना क्षेत्रों से है।

खोराबार थाना क्षेत्र के भैसहा बाढ़न निवासी सविंद्र कुमार उर्फ पप्पू अपने परिवार के साथ धार्मिक यात्रा पर गए हुए थे। करीब एक महीने बाद जब वे लौटे तो देखा कि उनके घर का ताला टूटा हुआ है। चोर उनके घर से स्कूटी बाइक (UP 53 CX 7566), बुलेट बाइक (UP 53 CE 9758), पल्सर बाइक (UP 53 DD 4830) और अन्य सामान चुराकर ले गए थे।

सविंद्र कुमार की तहरीर पर पुलिस ने 4 जनवरी को अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की। बुधवार को मुखबिर की सूचना और जांच के आधार पर पुलिस ने चोरी की गई गाड़ियां बरामद करते हुए तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। खोराबार पुलिस ने अभियुक्तों के खिलाफ बीएनएस की धारा 331(4), 305, और 317(2) के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें कोर्ट में पेश किया। पुलिस ने दावा किया कि यह सफलता लंबे समय से हो रही बाइक चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने की दिशा में बड़ा कदम है।

अपराध जगत से है गहरा रिश्ता:
पुलिस के मुताबिक, पकड़े गए अभियुक्तों का अपराध जगत से गहरा संबंध है और वे पहले भी कई आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहे हैं। पुलिस अब इनके अन्य आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच कर रही है।

इस कामयाबी के लिए खोराबार पुलिस की टीम की जमकर सराहना हो रही है। पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में अपराध पर लगाम लगाने के लिए लगातार सख्त कदम उठाए जा रहे हैं।