स्थानान्तरित मण्डलायुक्त मनीष चौहान को दी गई भावपूर्ण विदाई

आज़मगढ़, 8 जनवरी: मण्डलायुक्त मनीष चौहान को शासन द्वारा प्रोन्नति देते हुए प्रमुख सचिव, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के पद पर स्थानांतरित किए जाने के उपलक्ष्य में बुधवार को आयुक्त सभागार में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। अधिकारियों और कर्मचारियों ने उन्हें भावभीनी विदाई दी।
समारोह में निवर्तमान मण्डलायुक्त मनीष चौहान ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि उन्होंने आज़मगढ़ में चार वर्षों के सेवाकाल के दौरान मण्डलायुक्त और जिलाधिकारी के पद पर काम करते हुए यहां के लोगों और माहौल से गहरा लगाव महसूस किया। उन्होंने अधिकारियों, कर्मचारियों और अधिवक्ताओं का उनके कार्यकाल में सहयोग के लिए आभार प्रकट किया।
अपर आयुक्त-प्रशासन शमशाद हुसैन ने अपने संबोधन में निवर्तमान मण्डलायुक्त की कार्यशैली और कुशल मार्गदर्शन की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि श्री चौहान द्वारा दिए गए सुझाव और कार्य संपादन की शैली भविष्य में प्रेरणादायक सिद्ध होगी।
कार्यक्रम में अन्य अधिकारियों और अधिवक्ताओं ने भी श्री चौहान के कार्यकाल और उनके योगदान की प्रशंसा की। इस अवसर पर मण्डलीय और जनपदीय अधिकारियों ने उन्हें शॉल, पुष्पगुच्छ और सम्मान चिन्ह भेंट कर उनका सम्मान किया। विदाई समारोह का संचालन सेवानिवृत्त सूचना अधिकारी रियाज़ आलम ने किया। श्री चौहान के स्थानांतरण पर सभी ने उनके उज्ज्वल भविष्य और नए पद पर सफलता की कामना की।