सत्र के प्रथम दिन आगमन पर बच्चों को तिलक लगाकर किया गया स्वागत

संवाददाता __नरसिंह यादव , गोरखपुर , उत्तर प्रदेश
गगहा क्षेत्र के जी एन एस एस मंदिर भटौरा विद्यालय में नए सत्र 2025 __ 26 के प्रथम दिन विद्यालय में आए बच्चों को शिक्षिकाओं द्वारा तिलक लगाकर और पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।
विद्यालय को गेट से लेकर परिसर को रंग बिरंगे गुब्बारों से सजाया गया था। इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका श्री मती अंजू तिवारी ने कहा कि बच्चे कच्चे मिट्टी के समान होते हैं। उनको अच्छा स्वरूप ( अच्छा बनाने ) का काम घर पर अभिभावक करते हैं तो विद्यालय में कुम्हार रूपी शिक्षक उनको मंच प्रदान कर उनको और सजाने संस्कारित बनाने का कार्य किया जाता है। इस विद्यालय में बच्चों को कुशल शिक्षकों द्वारा शिक्षा तो दी ही जाती है संकारित भी किया जाता। इस अवसर पर सुप्रिया पांडेय, नीलम यादव, नीलू यादव, अन्नपूर्णा, अंकिता, रोजिया खातून , शिखा पांडेय, बीनू आदि शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।