गोरखपुर में शर्मनाक वारदात: पुलिस से शिकायत करना पड़ा भारी, मनबढ़ों ने घर में घुसकर दंपती को लाठी-डंडों से पीटा, महिला की तहरीर पर पुलिस जांच में जुटी
क्राइम रिपोर्टर, गोरखपुर – उत्तर प्रदेश
गोरखपुर जनपद के गगहा थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पुलिस से शिकायत करना एक परिवार को महंगा पड़ गया। खजूरी बाबू गांव निवासी ज्योति देवी पत्नी राम नगीना ने गगहा थाने में लिखित तहरीर देकर बताया कि क्षेत्र के ही कुछ मनबढ़ पड़ोसी आए दिन उनके परिवार को परेशान करने के साथ-साथ अशोभनीय हरकतें भी करते हैं।
छत पर चढ़कर नहानी में झांकता था पड़ोसी, मना करने पर हुआ हमला
ज्योति देवी ने तहरीर में बताया कि उनका पड़ोसी सतीश आए दिन छत पर चढ़कर उनके नहाने की जगह में झांकता था। महिला ने इस शर्मनाक हरकत का विरोध किया तो सतीश ने अपने साथियों — निगम, मनभवता, प्रदीप, संदीप और संगीता — के साथ मिलकर बीती रात करीब सात बजे उनके घर पर हमला बोल दिया। पीड़िता के अनुसार, विपक्षी पक्ष ने पहले उनके बाउंड्री वाल को गिराया और फिर लाठी-डंडों से लैस होकर घर में घुस आए। हमलावरों ने ज्योति देवी और उनके पति राम नगीना को बुरी तरह पीटा। जान बचाने के लिए राम नगीना घर के अंदर छिपने की कोशिश करते रहे, लेकिन मनबढ़ों ने घर में घुसकर उन्हें बेरहमी से पीटा और मौत की धमकी देकर फरार हो गए।
पहले भी कर चुके हैं हमला, बढ़ रहा मनबढ़ों का हौसला
राम नगीना का कहना है कि यह पहली बार नहीं है जब इन लोगों ने उनके परिवार पर हमला किया हो। इससे पहले भी वे मारपीट और धमकी दे चुके हैं। लेकिन इस बार हमला बेहद क्रूर था, जिससे परिवार दहशत में है और न्याय की उम्मीद में पुलिस की ओर देख रहा है।
थाना प्रभारी का बयान — ‘तहरीर मिल गई है, कार्रवाई जारी’
घटना के संबंध में जब गगहा थाना प्रभारी अंजुल चतुर्वेदी से बात की गई तो उन्होंने पुष्टि करते हुए कहा कि पीड़िता की तहरीर प्राप्त हो गई है। मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
ग्रामीणों में दहशत, सुरक्षा को लेकर उठे सवाल
घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त है। ग्रामीणों का कहना है कि मनबढ़ों के बढ़ते हौसले कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हैं। पीड़ित परिवार ने प्रशासन से सुरक्षा की मांग की है, ताकि भविष्य में किसी बड़ी वारदात को टाला जा सके।






