गोरखपुर एम्स थाना क्षेत्र में प्रेमिका से मिलने पहुंचा प्रेमी, परिजनों ने पकड़ा; अगले दिन मंदिर में हुई शादी गोरखपुर एम्स प्रेमिका से मिलने गया युवक

गोरखपुर एम्स थाना क्षेत्र में प्रेमिका से मिलने पहुंचा प्रेमी, परिजनों ने पकड़ा; अगले दिन मंदिर में हुई शादी   गोरखपुर एम्स प्रेमिका से मिलने गया युवक

जिला संवाददाता: चंद्र प्रकाश मौर्य की रिपोर्ट उत्तर प्रदेश

मंदिर में प्रेम कहानी का सुखद अंत, शिकायत से शादी तक का सफर

एम्स थाना क्षेत्र के एक गाँव में शनिवार रात प्रेम प्रसंग

 हंगामे में बदल गया। जानकारी के मुताबिक, एक युवक अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा, जहां लड़की के परिजनों ने उसे पकड़ लिया। हालांकि, थोड़ी देर बाद वह किसी तरह मौके से निकलने में सफल रहा।

अगली सुबह लड़की की माँ ने एम्स थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई और कार्रवाई की मांग की। मामले की गंभीरता को देखते हुए गाँव के कुछ प्रतिष्ठित लोगों की मौजूदगी में दोनों पक्षों की बैठक बुलाई गई। बातचीत में यह स्पष्ट हो गया कि युवक-युवती बालिग हैं और अपनी इच्छा से साथ रहना चाहते हैं।

इसके बाद रविवार शाम शिव शंभू मंदिर में पूरे रीति-रिवाज के साथ दोनों का विवाह सम्पन्न हुआ। इस दौरान दोनों परिवारों के सदस्य और गाँव के कई लोग गवाह बने।

एम्स थानाध्यक्ष संजय मिश्र ने बताया कि पुलिस को इस मामले में प्रार्थना पत्र मिला था और जांच की जा रही थी, लेकिन आपसी सहमति बनने पर अगले ही दिन मंदिर में शादी करा दी गई।