स्वस्थ नगर, खुशहाल जीवन: बड़हलगंज में संचारी रोग उन्मूलन चिकित्सा शिविर में 73 लोगों की हुई जांच

स्वस्थ नगर, खुशहाल जीवन: बड़हलगंज में संचारी रोग उन्मूलन चिकित्सा शिविर में 73 लोगों की हुई जांच

— लोगों में दिखी उत्साह, डॉक्टरों की टीम ने किया बेहतरीन कार्य प्रदर्शन

बड़हलगंज (गोरखपुर):
नगर पंचायत बड़हलगंज में गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग और नगर पंचायत के संयुक्त प्रयास से संचारी रोग उन्मूलन चिकित्सा कैम्प का आयोजन किया गया। इस जनकल्याणकारी अभियान में कुल 73 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिसमें 7 संदिग्ध मरीजों के ब्लड सैंपल जांच के लिए भेजे गए। स्वास्थ्य जागरूकता और सेवा के इस प्रयास में स्थानीय लोगों में उत्साह देखा गया।

शुभारंभ हुआ मानवता और स्वास्थ्य की भावना के साथ

तिलक नगर स्थित इस चिकित्सा शिविर का शुभारंभ नगर पंचायत की चेयरमैन प्रीति उमर ने दीप प्रज्वलन कर किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा —

“केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार हर नागरिक को उत्तम स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए दृढ़ संकल्पित है। समाज का प्रत्येक वर्ग स्वस्थ रहेगा तो राष्ट्र सशक्त बनेगा।”

उन्होंने आगे कहा कि ऐसे कैम्प ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को लोगों के नजदीक लाने का माध्यम हैं।

डॉक्टरों की टीम ने दिखाई सेवा भावना

कैम्प का संचालन डेरवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी के निर्देशन में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक हुआ।
इस दौरान डॉ. राकेश गुप्ता, डॉ. शशांक, लैब टेक्नीशियन प्रशांत कुमार कन्नौजिया, सीएचओ हरीश कुमार, आराधना वर्मा और शाहजहां खातून सहित पूरी टीम ने अपनी सेवाएँ दीं।

डॉक्टरों ने मरीजों का गहन परीक्षण कर उन्हें आवश्यक दवाएँ वितरित कीं। शिविर में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को स्वास्थ्य संबंधी सुझाव और जागरूकता परामर्श भी दिया गया ताकि भविष्य में बीमारियों से बचाव हो सके।

स्थानीय जनप्रतिनिधियों की रही सक्रिय भागीदारी

इस अवसर पर सभासद प्रतिनिधि वीरेंद्र यादव, सभासद दीपक शर्मा, राकेश राय, अमरनाथ उमर, विजय निगम, राधे कृष्ण निगम, कृष्णा गुप्ता, हिमांशु गौंड, उमेश यादव, प्रकांत उमर, पारस सोनकर सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
उनकी मौजूदगी से लोगों में आत्मविश्वास और भागीदारी की भावना बढ़ी।

स्वास्थ्य की ओर बढ़ता कदम

बड़हलगंज में आयोजित यह चिकित्सा शिविर केवल एक स्वास्थ्य परीक्षण कार्यक्रम नहीं, बल्कि सामूहिक जागरूकता और सेवा का प्रतीक बन गया।
जहां एक ओर डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों ने अपने समर्पण से मानवीय सेवा का उदाहरण प्रस्तुत किया, वहीं दूसरी ओर नगर पंचायत ने यह संदेश दिया कि “स्वच्छता, स्वास्थ्य और सहयोग” से ही समाज को सशक्त बनाया जा सकता है।

बड़हलगंज के नागरिकों ने इस शिविर को न केवल सफल बनाया बल्कि यह साबित कर दिया कि जब जनता और प्रशासन एक साथ आएं, तो स्वस्थ और जागरूक समाज का निर्माण निश्चित है।