सरकारी मदिरा के दुकानों का आबकारी निरीक्षक कैंपियरगंज ने किया औचक निरीक्षण

संवाददाता__नरसिंह यादव, गोरखपुर, उत्तर प्रदेश
जनपद गोरखपुर अन्तर्गत कैंपियरगंज आबकारी निरीक्षक श्याम नारायण शर्मा ने आज कैंपियरगंज और पीपीगंज के सभी सरकारी शराब के दुकानों पर पहुंच कर औचक निरीक्षण कर जॉच पड़ताल किया।
सम्बन्धित अधिकारियों ने दुकानों पर शराब की बिक्री, स्टॉक, रेट लिस्ट तथा अन्य नियमों सम्बन्धित पालन किए जाने का विधिवत जॉच पड़ताल कर जानकारी ली। आबकारी निरीक्षक ने बताया कि शिकायत के क्रम में जॉच के दौरान किसी भी दुकान में कोई गड़बड़ी जैसी हरकत नहीं मिली है। बल्कि सभी सरकारी शराब के दुकानदारों को शख्त हिदायत दिया गया कि दुकानों को सुबह दस बजे से खोले तथा रात को दस बजे टाइम से बन्द कर दिया जाए। जॉच के दौरान कोई भी दुकान समय से पहले खुली हुई मिली तो ऐसी स्थिति में उस दुकान सम्बन्धित लोगों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। और दुकानदारों को शख्त हिदायत दिया गया कि सभी लोग नियमों का पालन करें, तथा निर्धारित मूल्यों पर ही शराब की बिक्री करें।