लॉरेंस बिश्नोई गैंग का बड़ा गिरोह ढहा! अमेरिका से डिपोर्ट होकर भारत लौटा अनमोल बिश्नोई—NIA ने एयरपोर्ट पर ही दबोचा

लॉरेंस बिश्नोई गैंग का बड़ा गिरोह ढहा! अमेरिका से डिपोर्ट होकर भारत लौटा अनमोल बिश्नोई—NIA ने एयरपोर्ट पर ही दबोचा

क्राइम स्पेशल | हाई-प्रोफाइल माफिया नेटवर्क की जड़ें हिलाने वाली बड़ी कार्रवाई

भारत की सुरक्षा एजेंसियों के लिए यह एक बड़ी सफलता मानी जा रही है। कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई और NIA की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल खतरनाक अपराधी अनमोल बिश्नोई आखिरकार भारत लौट आया है। बुधवार सुबह जैसे ही अमेरिका से डिपोर्ट होकर उसकी फ्लाइट दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरी, NIA की विशेष टीम पहले से ही तैयार खड़ी थी। प्लेन से उतरते ही उसे तुरंत हिरासत में ले लिया गया। अब इस कदम से बिश्नोई गैंग के कई अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन खुलने की संभावना तेज हो गई है।


हाई-प्रोफाइल हत्याकांडों का मास्टरमाइंड

अनमोल बिश्नोई पर एक नहीं बल्कि 18 से अधिक गंभीर केस दर्ज हैं। इनमें शामिल हैं—

  • बाबा सिद्दीकी हत्याकांड

  • सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस

  • सलमान खान के घर पर फायरिंग की साजिश

  • हथियारों की सप्लाई, लॉजिस्टिक सपोर्ट और विदेश से ऑपरेट होने वाले गैंग का कंट्रोल

एजेंसियों के अनुसार, अनमोल बिश्नोई लॉरेंस गैंग का मुख्य ओवरसीज हैंडलर था, जो विदेश से बैठकर भारतीय सरजमीं पर एक्सटॉर्शन, थ्रेट्स और ऑपरेशनल असाइनमेंट्स तय करता था। उसकी पूरी गतिविधियां एन्क्रिप्टेड चैनलों के जरिए चलती थीं।


✈️ फर्जी पासपोर्ट से फरारी…फिर अमेरिका में गिरफ्तारी

अप्रैल 2022 में अनमोल फर्जी पासपोर्ट के सहारे भारत से फरार हुआ था। उसका सफर— ???????? नेपाल → ???????? दुबई → ???????? केन्या → ???????? अमेरिका,  वह अमेरिका और कनाडा के बीच घूमता रहा। पिछले साल अमेरिकी होमलैंड सिक्योरिटी ने उसे कैलिफोर्निया में हिरासत में ले लिया। तब से वह अमेरिकी पुलिस कस्टडी में था। लंबी कानूनी प्रक्रिया के बाद अमेरिका ने उसे डिपोर्ट कर दिया।


अब पटियाला हाउस कोर्ट में पेशी—NIA करेगी लंबी पूछताछ

एयरपोर्ट से सीधे सुरक्षा घेरे में उसे पटियाला हाउस कोर्ट ले जाया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक—

  • कोर्ट में पेशी के बाद NIA उसकी रिमांड मांगेगी

  • पूछताछ में गैंग के विदेशी नेटवर्क

  • फंडिंग चैनल

  • हथियार सप्लाई

  • और हाई-प्रोफाइल टारगेट लिस्ट
    जैसे कई बड़े राज खुल सकते हैं

एक वरिष्ठ NIA अधिकारी ने कहा— “अनमोल बिश्नोई लॉरेंस गैंग की विदेशी रीढ़ था… अब उसकी कस्टडी से कई बड़े खुलासे होंगे।”


अनमोल बिश्नोई की भारत वापसी और गिरफ्तारी सिर्फ एक कार्रवाई नहीं, बल्कि वैश्विक स्तर पर सक्रिय आपराधिक नेटवर्क की कमर तोड़ने की दिशा में सबसे अहम कदम है। अब देश की निगाहें NIA की पूछताछ और आने वाले खुलासों पर टिकी हैं—क्योंकि यह मामला भारत की सबसे हाई-प्रोफाइल क्राइम स्टोरीज़ में से एक बनने जा रहा है।