बेहतर पैदावार के लिये किसान अब डी०ए०पी० विकल्प के रूप में नैनो डी०ए०पी०, एन०पी०के०, सिंगल सुपर फास्फेट का करें इस्तेमाल....... जिला कृषि अधिकारी

बेहतर पैदावार के लिये किसान अब डी०ए०पी० विकल्प के रूप में नैनो डी०ए०पी०, एन०पी०के०, सिंगल सुपर फास्फेट का करें इस्तेमाल....... जिला कृषि अधिकारी

ब्यूरो रिपोर्ट - प्रेम कुमार शुक्ल, अमेठी, उत्तर प्रदेश

अमेठी। जिला कृषि अधिकारी डॉ राजेश कुमार ने बताया कि बेहतर पैदावार के लिये किसान अब डी०ए०पी० विकल्प के रूप में नैनो डी०ए०पी०, एन०पी०के०, सिंगल सुपर फास्फेट का इस्तेमाल कर सकते है। सरसों एवं दलहनी फसलों की बुवाई के लिये किसान एस०एस०पी० यानी सिंगल सुपर फास्फेट का प्रयोग अधिक से अधिक करें, जिससे भूमि को अन्य पोषक तत्वों के साथ सल्फर भी मिल सके और गेहूँ की बुवाई में डी०ए०पी०की तुलना में एन०पी०के० का प्रयोग अधिक करे, जिससे फसल को नाइट्रोजन, फास्फोरस और पोटास की उपलब्धता हो सके। जनपद में वर्तमान में 13953 मै०टन यूरिया, 1862 मै०टन डी०ए०पी०, 119 मै०टन पोटास, 1248 मै०टन एन. पी०के० एवं 2161 मै०टन सिंगल सुपर फास्फेट उपलब्ध है। आज दिनांक 11.11.2024 को इफको की एक रैक गौरीगंज आ रही है। जिसमें 915 मै०टन डी०ए०पी० एवं 446 मै०टन एन०पी०के० जनपद को प्राप्त है, जो साधन सहकारी समितियों (बी-पैक्स) एवं इफको के केन्द्रों पर भेजी जा रही है। कृषक भाई वहा से अपनी खतौनी के आधार पर उर्वरक प्राप्त कर सकते है। शीघ्र ही जनपद में इफको की एक फुल रैक डी०ए०पी० प्राप्त होने जा रही है। उर्वरक से सम्बन्धित किसी भी समस्या के लिये किसान भाई 7275991287 एवं 9473713234 नम्बरों पर सुबह 10.00 बजे से 5.00 बजे तक जिला कृषि अधिकारी कार्यालय में स्थापित कन्ट्रोल रूम में सम्पर्क कर सकते हैं।